नई दिल्ली (New Delhi)। उत्तर भारत (North India) के कुछ हिस्सों में बृहस्पतिवार को शीतलहर (cold wave) की स्थिति में कमी आई और अगले पांच दिनों के दौरान अधिक ठंड की संभावना नहीं है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, दक्षिण हरियाणा (South Haryana), पूर्वी राजस्थान (East Rajasthan), उत्तरी मध्य प्रदेश (North Madhya Pradesh ) और बिहार (Bihar) के कुछ हिस्से बृहस्पतिवार को भी शीतलहर की चपेट में रहे। उधर, रेलवे ने बताया की कोहरे के कारण आज भी उत्तरी रेलवे की 16 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।
उधर, मध्य प्रदेश, हरियाणा और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान 2 से 5 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। दिल्ली में न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। सुबह के समय हल्के कोहरे की संभावना है। आईएमडी ने कहा, एक और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ 20 जनवरी की रात से 26 जनवरी तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और 23 जनवरी से 25 जनवरी तक उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों को प्रभावित करने की संभावना है। इसके प्रभाव से, 20 से 22 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है।
रोहतांग में बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति और पर्यटन नगरी मनाली में मौसम ने फिर करवट बदल ली है। रोहतांग दर्रा, बारालाचा, शिंकुला दर्रा और कुंजम दर्रा में बृहस्पतिवार को 10 सेमी तक बर्फबारी की सूचना है। अटल टनल रोहतांग में भी करीब इतनी ही बर्फबारी हुई है। बिगड़े मौसम के कारण मनाली-लेह मार्ग पर आम वाहनों की आवाजाही पर लाहौल प्रशासन ने रोक लगा दी है।
हवाओं ने बढ़ाया प्रदूषण स्तर
उत्तर-पश्चिम दिशा से चल रही सर्द हवाओं से प्रदूषण कण निचले स्तर पर बने हुए हैं। इससे दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब हो गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार बृहस्पतिवार को दिल्ली में प्रदूषण सूचकांक 338 दर्ज किया गया। जो बुधवार के मुकाबले 34 अंक अधिक रहा। भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान के अनुसार अगले दो-तीन दिनों तक प्रदूषण से राहत की उम्मीद नहीं है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved