भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत है। बादलों का डेरा होने और ठंडी हवाओं (cold winds) से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। दिन के तापमान पांच डिग्री (five degrees) तो रात के पारे में करीब 6 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। कहीं-कहीं बारिश हुई है। 12 से ज्यादा जिलों में अगले 24 घंटों में बारिश-आंधी का अलर्ट भी दिया गया है।
मौसम केंद्र की रिपोर्ट कहती है कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के ग्वालियर, चंबल, रीवा, सागर, शहडोल एवं जबलपुर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। कटनी, रौन, मिहौना में एक सेटींमीटर तक पानी गिरा है। वहीं रीवा, सागर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर संभागों के जिलों में अधिकतम तापमान गिरा है। मौसम विभाग (weather department) का पूर्वानुमान कहता है कि रीवा, सागर, चंबल संभागों के जिलों में तथा जबलपुर, कटनी, उमरिया, बालाघाट, अनूपपुर, शहडोल, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। यहां आंधी चलने का भी अनुमान है। यहां बारिश-आंधी का यलो अलर्ट जारी किया गया है। 24 और 25 मई को अधिकतम तापमानों में 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट हो सकती है।
मौसम विभाग के आंकड़ों की बात करें तो सबसे गर्म दिन सीधी में रहा। सीधी में 44.6, सिवनी में 44.4, नरसिंहपुर में 43.6, खंडवा में 43.5, नौगांव में 43.2, रायसेन-दमोह में 43, ग्वालियर में 42.9, दतिया में 42.7, राजगढ़-टीकमगढ़ में 42.6, खरगोन-जबलपुर-खजुराहो-उमरिया में 42.5, रीवा में 42.2, सतना में 42 डिग्री अधिकतम तापमान रहा। न्यूनतम तापमान की बात करें तो दमोह की रात सबसे गर्म रही। दमोह में 31.6, टीकमगढ़ में 31.4, रायसेन में 29, सागर में 28.7, जबलपुर में 28.6, गुना में 28.4, ग्वालियर-राजगढ़ में 28.2, नौगांव में 28 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में 23 मई से बारिश हो सकती है। पाकिस्तान (Pakistan) की ओर से आया एक पश्चिमी विक्षोभ 22 मई को मध्य प्रदेश से होकर गुजरेगा। इसके साथ ही राजस्थान से उत्तरी छत्तीसगढ़ और ओडिशा के कुछ हिस्सों के ऊपर एक द्रोणिका भी एक्टिव है। इन दोनों के प्रभाव से ही मप्र में प्री-मानसून गतिविधियां शुरू हो रही हैं। 23 से 26 मई तक तीन-चार दिन लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी, फिर दोबारा गर्मी बढ़ेगी। मौसम विभाग का दृष्टिकोण कहता है कि 24 और 25 मई को अधिकतम तापमानों में 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट हो सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved