• img-fluid

    कोरोना से राहत: हफ्ते में दूसरी बार कोरोना संक्रमण के नये मामले दो लाख से कम

  • May 28, 2021

     

    नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण की दूसरी लहर (Secon Wave) का कहर झेल रहे देश को लगभग डेढ़ महीने बाद राहत मिलती दिख रही है. बीते 24 घंटों में कोविड-19 (Covid19) संक्रमण के 1,86,163 नए मामले सामने आए हैं. इस हफ्ते में यह दूसरी बार है जब संक्रमण का आंकड़े दो लाख से कम रहे. इससे पहले सोमवार को पहली बार दो लाख से कम मामले सामने आए थे. पिछली बार 13 अप्रैल को सबसे कम 1,85,295 मामले सामने आए थे. हालांकि मौत का आंकड़ा अब भी 3000 के ऊपर बना हुआ है. फिर भी राहत की बात यही है कि जो आंकड़ा चार हजार के आसपास था, वह कम हो रहा है. मृत्यु दर के मामले में सबसे अधिक मौत कर्नाटक (Karnataka) में हुई है औऱ दूसरे नंबर पर तमिलनाडु (Tamil Nadu) है. 

    मौत का कहर यहां रहा है बरस
    अगर बीते 24 घंटे की बात करें तो कर्नाटक में सबसे अधिक 476 की मौत हुई है, जबकि तमिलनाडु में 474 लोगों ने दम तोड़ा. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 188, केरल (Kerla) में 181, पंजाब (Punjab) में 178, बंगाल (Bengal) में 148, दिल्ली (Delhi) में 117 और आंध्र प्रदेश में 104 लोगों की मौत हुई. महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोविड-19 (Covid19) के 21,273 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 56,72,180 हो गए, जबकि 425 मरीजों की मौत होने से राज्य में इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 92,225 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 425 मौत के मामलों में से 267 मौत पिछले 48 घंटे के दौरान हुई हैं जबकि 158 मौत के मामले पिछले सप्ताह हुई थीं. इसके अलावा मृतकों की संख्या में 459 का और इजाफा हुआ है. 

    कर्नाटक में कोविड-19 के 24,214 नए मामले
    दक्षिण भारत में कोरोना संक्रमण अभी भी चिंता की बात है. कर्नाटक में बीते 24 घंटों में 24,214 मामलों के साथ कुल मामले 25 लाख के पार हो गई है. वहीं 476 और मरीजों की मौत संक्रमण की वजह से हो गई. दिन में संक्रमण मुक्त होने के बाद 31,459 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली, जो कि नए मामलों से ज्यादा है. नए मामलों में से सबसे ज्यादा 5,949 मामले बेंगलुरु अर्बन से सामने आए हैं. यहां दिन में 6,643 मरीज संक्रमण मुक्त हुए और 273 लोगों की मौत संक्रमण की वजह से हो गई.


    तमिलनाडु में 33,361 नए मामले
    तमिलनाडु में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 33,361 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19.78 लाख हो गई, वहीं संक्रमण की वजह से पिछले 24 घंटे में 474 और मरीजों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 22,289 हो गई. चेन्नई में संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है और यहां बृहस्पतिवार को 2,779 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,93,881 हो गई. वहीं इस शहर में अब तक 6,723 मरीजों की मौत संक्रमण की वजह से हो चुकी है.

    आंध्र प्रदेश में 21,385 नए मामले
    आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 21,385 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,43,577 हो गई. राज्य में नए मामलों की संख्या संक्रमण मुक्त हो रहे लोगों की तुलना में लगातार कम हो रही है. पिछले 24 घंटे में बृहस्पतिवार सुबह नौ बजे तक 104 मरीजों की मौत संक्रमण की वजह से हो गई. राज्य में अब 1,86,782 मरीजों का उपचार चल रहा है और अब तक 14,46,244 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं तथा 10,531 मरीजों की मौत हो चुकी है।

    बिहार में कोविड-19 के 2568 नए मामले
    बिहार में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 2568 नए मामले आए तथा 98 और मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से 98 मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढकर 4943 हो गई. विभाग के मुताबिक नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 7,00,897 हो गयी है. इनमें से 6,67,507 मरीज ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे के भीतर 5015 मरीज स्वस्थ हो गए. संक्रमण के सबसे ज्यादा 369 मामले पटना से आए हैं.

    Share:

    यूपी: बेटे के जन्‍मदिन में शामिल हुए सैंकड़ों लोग, जेल पहुंचा सपा नेता

    Fri May 28 , 2021
    हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले (Hardoi district of Uttar Pradesh) में समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव (Samajwadi Party District General Secretary) का नया कारनामा सामने आया है. जबकि सरकार(Government) ने कोविड गाइडलाइंस(Covid Guideline) जारी कर रखी है कि किसी भी समारोह में सिर्फ 25 लोग ही जुट सकते हैं ऐसे में सपा नेता वीरेंद्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved