नई दिल्ली। कोरोना महामारी को लेकर रविवार को राहत की खबर आई है। दरअसल, 199 दिनों बाद आज सबसे कम सक्रिय मरीज सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 22,842 नए मामले सामने आए हैं और 244 लोगों की मौत हुई है। हालांकि इस दौरान 25,930 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। वहीं सबसे बड़ी राहत की बात यह रही कि भारत में अब कोरोना के 2,70,557 सक्रिय मरीज बचे हैं जो कि 199 दिनों में सबसे कम है।
शनिवार को 24354 तो शुक्रवार को 26727 नए मामले सामने आए थे
वहीं शनिवार को बीते 24 घंटे में 24,354 मामले सामने आए थे जबकि 234 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। वहीं, 25 हजार 455 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। वहीं शुक्रवार की बात करें तो बीते 24 घंटे में 26,727 नए संक्रमित मरीज मिले थे और 277 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, 28,246 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई थी।
केरल में कोरोना के 13,217 नए मामले
केरल में पिछले 24 घंटे में 13,217 नए मामले दर्ज किए गए जबकि इस खतरनाक बीमारी से 121 लोगों की जान गई। बता दें कि कोरोना संक्रमण के मामले में केरल सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में से एक रहा है। देश भर से दर्ज हो रहे कुल मामलों का लगभग 60 फीसदी हिस्सा केरल से सामने आ रहा है।
देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा साढ़े 90 करोड़ के पार
भारत में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान लगातार जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 90,51,75,348 हो गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved