भोपाल। उत्तर की ओर से आ रहीं गलाव वाली हवा की दिशा बदलते ही ठंड से हल्की राहत मिल गई। करीब 48 घंटे बाद भोपाल समेत प्रदेश में कई स्थानों पर बादल छाने की उम्मीद है। ऐसे में अनेक इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। यह उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण होगा। आज से यह सिस्टम बनना शुरू होगा, जिसका असर 48 घंटे बाद दिखाई देगा। एक सप्ताह से जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड से सोमवार को पूरे दिन और रात में थोड़ी राहत मिली। उत्तरी हवाओं की दिशा उत्तर-पूर्वी होते ठंडक थोड़ी कम हुई हालांकि सोमवार को भी शाम के बाद लोग गरम कपड़ों से ढके रहे लेकिन ठंड और ठिठुरन पहले के जैसी नहीं रही। रात में सर्द हवाओं से हल्की ठंडक का एहसास हुआ। मौसम विभाग का कहना है कि अगले एक-दो दिन इसी तरह की ठंड महसूस होगी इसके बाद थोड़ी राहत मिलने की संभावना है। क्योंकि हवाओं की दिशा बदल चुकी है। अभी तक हवाएं पूरी तरह उत्तरी रहीं जो सोमवार की सुबह से ही उत्तर-पूर्वी हो गई थीं। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तरी हवाओं में बर्फीली ठंडक घुली थी इस वजह से संभाग शीतलहर की चपेट में रहा। हालांकि शीतलहर सोमवार को भी चलने की संभावना थी लेकिन हवाओं की दिशा बदलने के कारण ठंडक कम हो गई। हवाएं इसी तरह उत्तर-पूर्वी रहीं तो अगले एक-दो दिन में ठंड का असर और कम हो सकता है।
पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल
स्काईमेट वेदर ने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां दर्ज की गई हैं। तटीय आंध्र प्रदेश में भी कुछ स्थानों पर बादलों की गर्जना के साथ बारिश हुई। आंतरिक तमिलनाडु में हल्की बारिश हुई है। पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में शीत लहर का प्रकोप जारी रहा। उत्तर प्रदेश, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ हिस्सों में बेहद घना कोहरा छाया रहा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved