इन्दौर। पिछले दो दिनों से शहर में जारी गुंडों के मकान, दुकान और गोदाम तोडऩे की कार्रवाई आज तीसरे दिन सुबह बंद रही। आज कहीं का भी प्रकरण नहीं लगाया गया, लेकिन बताया जा रहा है कि आज दोपहर में या कल दो से तीन स्थानों पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। इनमें रावजी बाजार क्षेत्र के कुछ गुंडों के मकानों की पड़ताल की गई है।
हालांकि आज भी सुबह नगर निगम का रिमूव्हल अमला कंट्रोल रूम पहुंचकर अलर्ट पर था, लेकिन जानकारी आई कि आज कहीं कार्रवाई नहीं होगी। कल नगर निगम के कई अधिकारी पुलिस विभाग के अफसरों के साथ शहर के कुछ बड़े गुंडों के निर्माण देखने पहुंचे थे और इनमें चंदननगर, रावजी बाजार और संयोगितागंज के साथ कुछ अन्य थानों के अधिकारी भी शामिल थे। पिछले दो दिनों से गुंडों के मकानों पर कार्रवाई करते हुए मुहिम की शुरुआत की थी, लेकिन कुछ पड़ताल और खानापूर्तियों के चलते आज मुहिम नहीं हो सकी। वैसे पुलिस विभाग ने 22 से ज्यादा गुंडों की सम्पत्तियों की सूची बनाई थी और इनके मकान, दुकान की जानकारी भी नगर निगम से निकलवाई थी। सूत्रों के मुताबिक संभवत: आज दोपहर या कल रावजी बाजार थाना क्षेत्र के कुछ गुंडों के मकान-दुकान तोड़े जा सकते हैं। अधिकारियों की टीम गुप्त रूप से मकानों के आसपास का निरीक्षण कर भौगोलिक स्थिति भी देख चुकी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved