नई दिल्ली: संध्या थिएटर भगदड़ मामले में सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को जमानत मिल गई है. उन्हें पहले हाईकोर्ट ने अंतरिम जमानत पर रिहा किया था. हैदराबाद में संध्या थिएटर में ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के वक्त भगदड़ में 35 साल की महिला की मौत हो गई थी, जिसके चलते स्थानीय पुलिस ने एक्टर अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया था. अब उन्हें हैदराबाद कोर्ट ने सामान्य जमानत दे दी है. कोर्ट ने एक्टर को जमानत की शर्तों के तहत 50 हजार रुपये की दो जमानत राशि भरने का निर्देश दिया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved