भोपाल। शहर में जिस तरह से नए संक्रमितों (New Infected) का आंकड़ा कम हो रहा है, उसी प्रकार उपचाररत मरीजों की संख्या में भी लगातार कमी दर्ज हो रही है। 36 दिनों बाद एक्टिव केस (Active Case) का आंकड़ा जहां 10 हजार के नीचे आया है, वहीं प्रशासन द्वारा बनाए गए कोविड केयर सेंटर (Covid Care Center) भी खाली होने लगे हैं। सक्रिय मरीजों के कम होने से अब जिले में मात्र 9775 मरीज ही उपचाररत हैं।
राजधानी में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के मामलों में धीरे धीरे कमी आ रही है। पिछले 6 दिन से कोरोना (Corona) के नए मामले 700 से नीचे आ रहे हैं। शुक्रवार को भोपाल में 649 नए केस (New Case) सामने आए। वहीं, 1204 मरीज ठीक हुए। सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार 10 कोरोना (Corona) मरीजों की मौत हुई। एक्टिव केसों (Active Cases) की संख्या 10 हजार से नीचे आ गई है। अभी भोपाल में 9775 एक्टिव केस (Active Case) है। हालांकि चिंता की बात यह है कि मौत के आंकड़े कम नहीं हो रहे है।
भोपाल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार शुक्रवार को 7175 लोगों की कोरोना सैंपल की जांच की गई। इसमें 649 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही भोपाल में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख 17 हजार 130 पहुंच गया है। 1 हजार 204 मरीज कोरोना से ठीक हुए, जिसके साथ कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 1,06, 451 पहुंच गई है। भोपाल में कोरोना के कारण अब तक 869 लोगों की जान जा चुकी है।
कोरोना प्रोटोकॉल से 30 शव का अंतिम संस्कार
शुक्रवार को भदभदा विश्राम घाट में 30 शवों का अंतिम संस्कार किया गया। इनमें 23 कोरोना शव और 7 सामान्य शव थे। 30 कोरोना शव में भोपाल के 9 और दूसरे जिलों के 14 थे। पिछले कुछ दिनों से विश्राम घाट आने वाले शवों की संख्या में कमी आई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved