• img-fluid

    राहत : केन्‍द्र सरकार ने घटाया पेट्रोल-डीजल पर टैक्‍स, राज्यों को भी VAT घटाने को कहा

  • November 04, 2021

    नई दिल्‍ली । केंद्र सरकार (central government) ने पेट्रोल और डीजल (petrol and diesel) पर उत्पाद शुल्क (Excise duty) में कटौती की है। इस कटौती के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम क्रमश: पांच रुपये और 10 रुपये कम हो जाएंगे। पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कमी के बाद केंद्र सरकार ने राज्यों को भी वैल्यू एडेड टैक्स (value added tax) यानी वैट में कटौती करने की अपील की है। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Union Petroleum Minister Hardeep Singh Puri) ने ट्वीट किया, “उपभोक्ताओं को और राहत देने के लिए राज्यों को तेल पर वैट कम करके इस उत्सव में शामिल होना चाहिए।”


    बिहार सरकार ने मानी अपील

    केंद्र सरकार की अपील के बाद बिहार की नीतीश सरकार ने वैट में कटौती की है। बिहार में पेट्रोल पर 1 रुपया 30 पैसा और डीजल पर 1 रुपया 90 पैसे की राहत दी गई है। केंद्र और राज्य सरकार, दोनों की राहत के बाद बिहार के लोगों को पेट्रोल पर 6.30 रुपया और डीजल 11.90 रुपया सस्ता मिलेगा।

    केंद्र सरकार ने क्या कहा
    पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क कटौती के बाद वित्त मंत्रालय ने कहा कि खपत को बढ़ावा मिलेगा और महंगाई कम रहेगी। इससे गरीब और मध्यम वर्ग को मदद मिलेगी। वहीं, डीजल पर उत्पाद शुल्क कम होने से आगामी रबी सीजन के दौरान प्रोत्साहन मिलेगा।

    बता दें कि हाल के महीनों में, कच्चे तेल की कीमतों में वैश्विक स्तर पर उछाल देखा गया है। इस वजह से हाल के हफ्तों में पेट्रोल और डीजल की घरेलू कीमतों में वृद्धि हुई है, जिससे मुद्रास्फीति संबंधी दबाव बढ़ गया है।

    Share:

    मध्य प्रदेश सरकार भी घटाएगी पेट्रोल-डीजल के दाम, आज करेगी ऐलान

    Thu Nov 4 , 2021
    भोपाल। दिवाली से एक दिन पहले केंद्र सरकार के द्वारा पेट्रोल और डीजल पर इक्साइज़ ड्यूटी (Excise Duty) घटाने के बाद मध्य प्रदेश सरकार भी जनता को बड़ा तोहफा देने जा रही है। मप्र सरकार भी देश के अन्य राज्यों कि तरह पेट्रोल-डीजल के दाम घटाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved