नई दिल्ली । केंद्र सरकार (central government) ने पेट्रोल और डीजल (petrol and diesel) पर उत्पाद शुल्क (Excise duty) में कटौती की है। इस कटौती के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम क्रमश: पांच रुपये और 10 रुपये कम हो जाएंगे। पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कमी के बाद केंद्र सरकार ने राज्यों को भी वैल्यू एडेड टैक्स (value added tax) यानी वैट में कटौती करने की अपील की है। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Union Petroleum Minister Hardeep Singh Puri) ने ट्वीट किया, “उपभोक्ताओं को और राहत देने के लिए राज्यों को तेल पर वैट कम करके इस उत्सव में शामिल होना चाहिए।”
बिहार सरकार ने मानी अपील
केंद्र सरकार की अपील के बाद बिहार की नीतीश सरकार ने वैट में कटौती की है। बिहार में पेट्रोल पर 1 रुपया 30 पैसा और डीजल पर 1 रुपया 90 पैसे की राहत दी गई है। केंद्र और राज्य सरकार, दोनों की राहत के बाद बिहार के लोगों को पेट्रोल पर 6.30 रुपया और डीजल 11.90 रुपया सस्ता मिलेगा।
I thank PM @narendramodi Ji for the significant reduction in Excise Duty on Petrol & Diesel. A big relief for fuel consumers, particularly our farmers just ahead of Rabi season. The states should add to this celebration by reducing VAT on fuel to give further relief to consumers.
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) November 3, 2021
केंद्र सरकार ने क्या कहा
पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क कटौती के बाद वित्त मंत्रालय ने कहा कि खपत को बढ़ावा मिलेगा और महंगाई कम रहेगी। इससे गरीब और मध्यम वर्ग को मदद मिलेगी। वहीं, डीजल पर उत्पाद शुल्क कम होने से आगामी रबी सीजन के दौरान प्रोत्साहन मिलेगा।
बता दें कि हाल के महीनों में, कच्चे तेल की कीमतों में वैश्विक स्तर पर उछाल देखा गया है। इस वजह से हाल के हफ्तों में पेट्रोल और डीजल की घरेलू कीमतों में वृद्धि हुई है, जिससे मुद्रास्फीति संबंधी दबाव बढ़ गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved