• img-fluid

    रिलायंस का बाजार पूंजीकरण 13 ट्रिलियन पर पहुंचा

  • July 23, 2020

    मुंबई । रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 13 ट्रिलियन यानी कि 13 लाख करोड़ के पार पहुंच गया, जिसके बाद मुकेश अंबानी अब फोर्ब्स ग्लोबल रिच लिस्ट में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं. रिलायंस की आधी हिस्सेदारी के मालिक मुकेश अंबानी अपनी टेलीकॉम कंपनी Jio में निवेशकों के एक समूह से धन जुटाने के बाद दुनिया में पांचवें सबसे अमीर बनने में कामयाब रहे. फोर्ब्स की रियल-टाइम बिलिनियर लिस्ट में अमेज़न के जेफ बेजोस (184 बिलियन डॉलर) सबसे टॉप पर हैं, इसके बाद बिल गेट्स, बर्नार्ड अरनॉल्ट फैमिली, मार्क जुकरबर्ग और मुकेश अंबानी हैं. भारतीय अरबपति अंबानी अब एलोन मस्क, लैरी एलिसन और वारेन बफेट से आगे हैं.

    अमेरिकी डॉलर के हिसाब से फोर्ब्स ने अंबानी की संपत्ति का अनुमान 75.1 बिलियन डॉलर लगाया है. रिलायंस के पूर्ण रूप से भुगतान किए गए शेयर 1.64 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,004 रुपये पर बंद हुए जबकि आंशिक रूप से भुगतान किए गए शेयर बुधवार को 1,107 रुपये पर समाप्त हुए. पूरी तरह से भुगतान किए गए शेयरों का बाजार मूल्य 12.7 ट्रिलियन रुपये है और आंशिक रूप से भुगतान किए गए शेयरों का मूल्य 46,765 रुपये है, जिसके बाद इसका मार्केट कैप 13.17 ट्रिलियन हो गया.

    पिछले कुछ महीनों में मुकेश अंबानी की रिलायंस ने देश भर में लॉकडाउन के बावजूद चौदह सौदे किये. इस दौरान जियो ने 33 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर धन जुटाया. कुछ दिन पहले रिलायंस की AGM में अंबानी ने कहा कि कंपनी का पूंजी जुटाने का लक्ष्य पूरा हो गया है, और अब वह केवल रणनीतिक भागीदारों को जोड़ना चाहेगी. रिलायंस ने 20 फीसदी हिस्सा सऊदी अरामको को बेचने पर बातचीत कर रही है. अंबानी ने कहा कि RIL सऊदी कंपनी के साथ साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध है.

    गौरतलब है कि कंपनी की एजीएममें मुकेश अंबानी ने घोषणा की कि जल्‍द ही गूगल भी उसका नया रणनीतिक साझेदार होगा और कंपनी जियो में 7.7 फीसदी की हिस्सेदारी के साथ 33,737 करोड़ का निवेश करेगी. इसके साथ ही जियो में शेयरधारकों द्वारा किया गया निवश 56 1,52,056 करोड़ हो गया है.

    Share:

    सौ टंच...

    Thu Jul 23 , 2020
    मीत की प्रीत मीत लालवानी और कोठी नंबर दो। आखिर ऐसा क्या है इस कोठी में कि जिसे खाली करवाने के लिए मंत्रालय की पांचवीं मंजिल से हस्तक्षेप किया गया। दरअसल यह कोठी पहले सज्जनसिंह वर्मा को आवंटित की गई थी। सत्ता में बदलाव के बाद जब वर्मा मंत्री नहीं रहे तो इस पर सांसद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved