img-fluid

रिलायंस ने बनाया नुकसान का रिकॉर्ड, 5 दिन में मुकेश अंबानी के डूबे 75 हजार करोड़

January 26, 2025

नई दिल्ली: बजट से करीब एक हफ्ता पहले देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज को मोटा नुकसान हुआ है. शेयर बाजार में कंपनी के शेयर में गिरावट आने की वजह से कंपनी के मार्केट कैप से करीब 75 हजार करोड़ रुपए कम हो गए हैं. वहीं दूसरी ओर एलआईसी और एसबीआई के मार्केट कैप में भी बड़ी गिरावट देखी गई है. देश के दूसरे सबसे बड़े लेंडर आईसीआईसीआई बैंक के मार्केट कैप में भी गिरावट देखने को मिली है. वैसे पिछले सप्ताह देश की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में चार के संयुक्त बाजार पूंजीकरण में 1,25,397.45 करोड़ रुपए की गिरावट आई.


दूसरी ओर देश की टॉप 10 कंपनियों में से 6 कंपनियों के मार्केट कैप में इजाफा हुआ है. इन कंपनियों के मार्केट कैप में संयुक्त रूप में 58,554.88 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली है. सबसे ज्यादा इजाफा देश की बड़ी आईटी कंपनियों में शुमार इंफोसिस के मार्केट कैप में बढ़ोतरी देखी गई है. टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एयरटेल, आईटी और एचयूएल के मार्केट कैप में बढ़ोतरी देखी गई है. पिछले सप्ताह, बीएसई सेंसेक्स में 428.87 अंक या 0.55 प्रतिशत की गिरावट आई, और निफ्टी 111 अंक या 0.47 प्रतिशत टूटा.

Share:

  • North Korea: अमेरिका के खिलाफ टकराव का रुख बरकरार? तनाव के बीच उत्तर कोरिया का क्रूज मिसाइल परीक्षण

    Sun Jan 26 , 2025
    नई दिल्‍ली । उत्तर कोरिया (North Korea)ने एक क्रूज मिसाइल प्रणाली का परीक्षण(Testing of cruise missile system) किया। इस साल में यह उनका तीसरा हथियार प्रदर्शन(Third weapon display) है। इसकी जानकारी उत्तर कोरिया ने खुद दी। उनके इस कदम से यह पता चलता है कि वह अपने हथियार परीक्षणों और अमेरिका के खिलाफ अपने टकराव […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved