• img-fluid

    Reliance Retail का जस्ट डायल में 40.90 फीसदी हिस्सेदारी का सौदा पूरा

  • September 03, 2021

    नई दिल्ली। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की अगुवाई वाली रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) ने 25 साल पुरानी सर्च एंड डिस्कवरी फर्म जस्ट डायल (25 Year Old Search And Discovery Firm Just Dial) में एकल नियंत्रण (सोल कंट्रोल) हासिल कर लिया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की सब्सिडियरी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) ने जुलाई में जस्ट डायल में कंट्रोलिक स्टेक 3,497 करोड़ रुपये में खरीदने के सौदे का ऐलान किया था।


    रिलायंस रिटेल ने सेबी टेकओवर रेगुलेशंस के अनुरूप जस्ट डायल लिमिटेड में सोल कंट्रोल ले लिया है, जो 01 सितम्बर, 2021 से प्रभावी है। गौरतलब है कि 20 जुलाई, 2021 को रिलायंस रिटेल ने जस्ट डायल के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी वीएसएस मणि से एक ब्लॉक डील में जस्ट डायल के 10 रुपये प्रति शेयर की कीमत वाले 1.31 करोड़ इक्विटी शेयर खरीदे थे। यह खरीद 1,020 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की कीमत पर हुई थी।

    आरआरवीएल 26 फीसदी हिस्सेदारी के लिए लाएगी ओपन ऑफर
    उल्लेखनीय है कि 01 सितम्बर, 2021 को जस्ट डायल ने प्रिफरेंशियल इश्यू के अनुसार रिलायंस रिटेल को 1,022.25 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की कीमत पर 10 रुपये प्रति शेयर के 2.12 करोड़ इक्विटी शेयर आवंटित किए। यह शेयर कैपिटल का 25.35 फीसदी रिप्रेजेंट करता है। अब जस्ट डायल में आरआरवीएल की कुल मिलाकर 40.90 फीसदी हिस्सेदारी हो गई है। आरआरवीएल अब जस्ट डायल के अन्य शेयरधारकों से 26 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की खुली पेशकश करेगी। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    9 सितंबर को Realme भारत में लॉन्‍च करेगी Realme 8 सीरीज के दो दमदार फोन, जानें खूबियां

    Fri Sep 3 , 2021
    लंबे समय से खबरें आ रही थी की स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme जल्‍द ही भारत में अपने दो लेटेस्‍ट फोन लॉन्‍च करने वाली है । अब कंपनी ने Realme 8i और Realme 8s 5G स्मार्टफोन की भारत में लॉन्चिग का खुलासा कर दिया है, ये दोनो फोन भारत में 09 सितंबर को लॉन्‍च होंगे । […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved