-ईशा ने कहा, रिलायंस रिटेल ने पिछले साल करीब डेढ़ लाख नौकरी दी
नई दिल्ली/मुंबई। रिलायंस समूह (Reliance Group) की कंपनी रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) इस साल दैनिक उपयोग के सामान (एफएमसीजी) (Daily Use Goods (FMCG)) का अपना कारोबार शुरू करेगी। रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) (Reliance Retail Ventures Limited (RRVL)) की निदेशक (Director) ईशा अंबानी (Isha Ambani) ने सोमवार को यह जानकारी दी।
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की 45वीं सालाना आम बैठक (एजीएम) को यहां संबोधित करते हुए ईशा अंबानी ने कहा कि इस साल हम अपना एफएमसीजी कारोबार शुरू करेंगे। उन्होंने बताया कि इस कारोबार का मकसद उत्पादों को विकसित करना और वितरित करना है। ईशा ने कहा कि रिलायंस के डिजिटल कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर हर दिन करीब 6 लाख ऑर्डर मिले, जो पिछले साल की तुलना में 2.5 गुना अधिक है।
उन्होंने बताया कि पिछले साल कंपनी ने करीब 2500 नए स्टोर खोले। इसके साथ ही रिलायंस स्टोर्स की संख्या बढ़कर 15 हजार से ज्यादा हो गई है, जबकि कर्मचारियों की संख्या 3,60,000 से अधिक हो गई है। उन्होंने कहा कि रिलायंस रिटेल ने पिछले साल करीब डेढ़ लाख नौकरियां भी दी हैं। कंपनी ने पिछले साल 20 करोड़ से ज्यादा रजिस्टर्ड उपभोक्ताओं को सर्विस भी मुहैया करायी जबकि 52 करोड़ लोग स्टोर्स में आए। इसी तरह 450 करोड़ लोगों ने डिजिटल प्लेटफॉर्म्स को विजिट किया।
आरआरवीएल निदेशक ने कहा कि एफएमसीजी कारोबार के तहत किफायती कीमत पर उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों की पेशकश कर प्रत्येक भारतीय की रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रिलायंस रिटेल भारतीय कारीगरों के बनाए सामानों का विपणन भी करेगी। ईशा ने आगे कहा कि भारत की समृद्ध संस्कृति और विरासत के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के तहत हम बहुत जल्द पूरे भारत में आदिवासियों और अन्य वंचित समुदायों द्वारा बनाए गए उच्च गुणवत्ता वाले सामानों का विपणन शुरू करेंगे। कंपनी के इस कदम से रोजगार के मौके बढ़ेंगे और साथ ही भारतीय कारीगरों के कौशल एवं ज्ञान को संरक्षित करने में भी मदद मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के प्रमुख मुकेश अंबानी ने 45वीं एजीएम में अपनी बेटी ईशा का परिचय रिलायंस समूह के खुदरा कारोबार के प्रमुख के तौर पर कराया था। दरअसल, आरआरवीएल रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह के तहत सभी खुदरा कंपनियों की होल्डिंग कंपनी है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved