सिल्वर लेक ने 9 सितम्बर को खरीदी थी 1.75 फीसदी हिस्सेदारी
-रिलायंस रिटेल में दो कंपनियों का 13 हजार करोड़ रुपये है निवेश
नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की खुदरा इकाई रिलायंस रिटेल को सिल्वर लेक का 7,500 करोड़ रुपये का भुगतान मिल गया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शनिवार को इसकी जानकारी दी है। सिल्वर लेक ने 9 सितम्बर को रिलायंस रिटेल में 1.75 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी।
गौरतलब है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 9 सितम्बर को कहा था कि सिल्वर लेक उसकी इकाई रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) में 7,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। आरआईएल ने शेयर बाजारों को बताया कि आरआरवीएल को एसएलपी रेनबो होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड (सिल्वर लेक) से 7,500 करोड़ रुपये की राशि मिली है।
कंपनी ने बताया कि शेयर के आवंटन के बाद एसएलपी रेनबो होल्डिंग्स के पास आरआरवीएल की 1.75 फीसदी की हिस्सेदारी हो गई है। इस सौदे में आरआरवीएल का मूल्यांकन 4.21 लाख करोड़ रुपये का किया गया। ज्ञात हो कि रिलांयस इंडस्ट्रीज की किसी इकाई में सिल्वर लेक का इसी साल अरबों डॉलर का दूसरा निवेश है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले सिल्वर लेक ने जिओ प्लेटफॉर्म्स में 1.35 अरब डॉलर का निवेश करने की घोषणा की थी। सिल्वर लेक प्रौद्योगिकी क्षेत्र में निवेश करने वाली अग्रणी वैश्विक कंपनी है। अमेरिकी कंपनी सिल्वर लेक के पास प्रबंधित संपत्तियों तथा प्रतिबद्ध पूंजी मिलाकर 60 अरब डॉलर से अधिक की पूंजी है। इसके अलावा सिल्वरलेक के पास कई अन्य कंपनियों में निवेश है, जिसमें एयरबीएनबी, अलीबाबा, अल्फाबेट की वेरीली और वायमो इकाइयां, डेल टेक्नोलॉजीज तथा ट्विटर शामिल हैं। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved