• img-fluid

    रिलायंस रिटेल में 1,875 करोड़ रुपये अतिरिक्‍त निवेश करेगी सिल्‍वर लेक

  • October 01, 2020

    नई दिल्‍ली। रिलायंस इं‍डस्‍ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की रिलायंस रिटेल में कोरोना काल में भी निवेश का सिलसिला जारी है। दुनिया की दिग्गज टेक इन्वेस्टर कंपनी सिल्वर लेक रिलायंस रिटेल में अतिरिक्त 1,875 करोड़ रुपये का निवेश करने का ऐलान किया है। इस तरह सिल्वर लेक रिलायंस रिटेल में कुल 9,375 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जिसके बदले उसे 2.13 फीसदी हिस्सेदारी मिलेगी। इस सौदे के लिए रिलायंस रिटेल की प्री-मनी इक्विटी वैल्यू 4.285 लाख करोड़ रुपये आंकी गई है।

    गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में रिलायंस रिटेल में सिल्वर लेक पार्टनर्स, केकेआर और जनरल अटलांटिक ने निवेश किया है। पिछले महीने की शुरुआत में सिल्वर लेक ने रिलायंस रिटेल में 7500 करोड़ रुपये निवेश करने का ऐलान किया था। इसके बदले में कंपनी को रिलायंस रीटेल में 1.75 फीसदी हिस्सेदारी मिली थी, जिसे उसने बढ़ाने का फैसला किया है। वहीं, एक दिन पहले इक्विटी फर्म जनरल अटलांटिक ने कंपनी में 0.84 फीसदी हिस्सेदारी 3,675 करोड़ रुपये में खरीदने का सौदा किया था। उसके पहले अमेरिकी कंपनी केकेआर ने भी रिलायंस रिटेल में 1.75 फीसदी हिस्सेदारी 5,550 करोड़ रुपये में खरीदी है।

    मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है कि अबूधाबी स्टेट फंड मुबाडला इन्वेस्टमेंट भी रिलायंस रिटेल में एक अरब डॉलर का निवेश कर सकती है। मुबाडला इन्वेस्टमेंट ने जियो प्लेटफॉर्म्स में 1.2 अरब डॉलर का निवेश किया था। रिलायंस रिटेल लिमिडेट, रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटिड (आरआरवीएल) की सहायक कंपनी है, जो पूरे देश में 12,000 स्टोर्स का संचालन करती है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    भोजपुरी स्टार रविकिशन को Y+ सुरक्षा, कहा-शुक्रिया महाराजजी

    Thu Oct 1 , 2020
    नई दिल्ली। फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में ड्रग्स के मामले को लेकर दंगल मचा हुआ है। इस मसले को संसद में उठाने वाले भारतीय जनता पार्टी के सांसद रवि किशन बीते दिनों काफी चर्चा में रहे। इसी चर्चा के बीच अब रवि किशन को Y+ श्रेणी की सुरक्षा दी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved