• img-fluid

    रिलायंस रिटेल ने फ्यूचर ग्रुप का रिटेल कारोबार 24,713 करोड़ रुपये में खरीदा

  • August 30, 2020

    नई दिल्‍ली। रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) फ्यूचर ग्रुप के खुदरा एवं थोक कारोबारों और रसद तथा भंडारण कारोबारों के अधिग्रहण का ऐलान ने किया है। आरआरवीएल ये अधिग्रहण 24,713 करोड़ रुपये में कर रही है। रिलायंस रिटेल की डायरेक्टर ईशा अंबानी ने इस अवसर पर कहा कि वह फ्यूचर ग्रुप के ब्रांड्स को एक नया आशियाना देकर खुश हैं।

    आरआरवीएल ने शनिवार को प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि वह फ्यूचर ग्रुप की खुदरा और थोक करोबार और रसद तथा भंडारण कारोबारों का अधिग्रहण करने जा रही है। ये डील 24713 करोड़ रुपये में फाइनल हुई है। इस डील के बाद भारत के खुदरा कारोबार में रिलायंस बेताज बादशाह बन गई है। इस डील से फ्यूचर ग्रुप के खुदरा और थोक उपक्रम को रिलायंस रिटेल में स्थानांतरित कर दिया जाएगा, जबकि फैशन लाइफस्टाइल और लॉजिस्टिक्स तथा वेयरहाउसिंग उपक्रम को रिलायंस रिटेल वेंचर्स (आरआरवीएल) में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।

    रिलायंस रिटेल एंड फैशन लाइफस्टाइल लिमिटेड (आरआरएफएलएल)) मर्जर के बाद बड़े पैमाने पर फ्यूचर एंटरप्राइजेज लिमिटेड में निवेश भी करेगी। वह, 1200 करोड़ रुपये प्रेफरेंशियल इश्यू के जरिए निवेश करेगी और फ्यूचर एंटरप्राइजेज लिमिटेड में 6.09 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी। इसके अलावा वह 400 करोड़ रुपये इक्विटी वारंट के रूप में निवेश करेगी।

    इस मौके पर ईशा अंबानी ने कहा कि ‘इस लेन-देन के साथ हम फ्यूचर ग्रुप के प्रसिद्ध प्रारूपों और ब्रांड्स को एक घर प्रदान करने के साथ-साथ इसके बिजनेस इकोसिस्टम को संरक्षित करके खुश हैं, जिसने भारत में आधुनिक खुदरा क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हम देश भर में अपने उपभोक्ताओं को लगातार बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’ (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    स्वीडन का दक्षिणी शहर माल्मो सुलग उठा

    Sun Aug 30 , 2020
    स्टॉकहोम। दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं द्वारा एक समुदाय विशेष की धार्मिक किताब जलाए जाने के कुछ ही घंटों बाद स्वीडन का दक्षिणी शहर माल्मो सुलग उठा। सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए। मजहबी नारों के बीच लोगों ने पुलिसकर्मियों और बचाव सेवा के कर्मचारियों पर पत्थर और सामान फेंके। सड़कों पर टायर जलाए गए और जाम लगाने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved