• img-fluid

    रिलायंस रिटेल में अबु धाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी करेगी 5,512 करोड़ रुपये निवेश

  • October 07, 2020

    नई दिल्‍ली। कोरोना काल में भी रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) में निवेश बढ़ता जा रहा है। आरआईएल के रिटेल करोबार रिलायंस रिटेल लिमिटेड को एक और निवेशक मिल गया है। अब अबु धाबी इन्‍वेस्‍टमेंट अथॉरिटी (एडीआईए) रिलायंस रिटेल लिमिटेड में 5,512.50 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है।

    अबु धाबी इन्‍वेस्‍टमेंट अथॉरिटी को रिलायंस रिटेल में निवेश के बदले 1.20 फीसदी हिस्सेदारी मिलेगी। इस सौदे के लिए आरआरवीएल की प्री-मनी इक्विटी वैल्यू 4.285 लाख करोड़ रुपये आंकी गई। इस निवेश के साथ आरआरवीएल अब तक कुल 37,710 करोड़ रुपये जुटा चुकी है। ज्ञात हो कि इससे पहले सिल्वर लेक, केकेआर, जनरल अटलांटिक, मुबाडला, जीआईसी और टीपीजी रिलायंस रिटेल में निवेश की घोषणा कर चुकी हैं।

    इस करार का ऐलान करते हुए रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि अबु धाबी इन्‍वेस्‍टमेंट अथॉरिटी के ताजा निवेश से बहुत उत्साहित हैं। उम्मीद है कि हमें उनके 40 साल पुराने मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड का फायदा होगा। एडीआईए के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (प्राइवेट इक्विटीज डिपार्टमेंट) हमाद शाहवान अल्दाहेरी ने कहा कि यह निवेश हमारी उस रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत हम एशिया में मार्केट लीडिंग बिजनेस में निवेश करना चाहते हैं।

    उल्‍लेखनीय है कि रिलायंस रीटेल लिमिडेट, रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) की सहायक कंपनी है, जो देशभर में 12 हजार स्टोर्स का संचालन करती है। जियो प्लेटफॉर्म्स के लिए फंड जुटाने के बाद मुकेश अंबानी ने अपने रिटेल कारोबार पर ध्‍यान देना शुरू कर दिया है। इसके लिए वह चार हफ्ते से भी कम वक्‍त में विदेशी निवेशकों से लगभग 37,710 करोड़ रुपये से ज्‍यादा का निवेश जुटा चुके हैं। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    विपक्षी दलों की सरकारों ने बिहार को बना रखा था पिछड़ेपन का प्रतीक : नंदकिशोर

    Wed Oct 7 , 2020
    पटना। बिहार के पथ निर्माण मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि हर चुनाव में भाजपा मुद्दे की बात करती है। विकास की तस्वीर जनता के सामने पेश करती रही है और जनता जनार्दन का आशीर्वाद मिलता रहा है। इस बार भी बिहार की जनता विकास की तस्वीर देख रही है और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved