नई दिल्ली । अगर आप चाहते हैं कि आपका महीने भर का मोबाइल खर्च किफायती हो और आपकी जेब पर बहुत ज्यादा असर ना पड़े तो Jio Postpaid Plus Service एक बेहतरीन विकल्प है। Reliance Jio के पास 5 पोस्टपेड प्लान हैं जिनमें स्ट्रीमिंग ऐप्स (streaming apps) के मुफ्त सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड वॉइस कॉल (Unlimited Voice Calls) के अलावा डेटा रोलओवर की सुविधा मिलती है। आज हम आपको जियो के 999 रुपये और 1499 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान (postpaid plan) के बारे में विस्तार से बताएंगे। जियो के 999 रुपये वाले प्लान में घर के 4 लोगों का महीने भर का मोबाइल खर्च चल सकता है। जानिए सबकुछ।
जियो का 999 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान
जियो के 999 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान की वैलिडिटी एक बिल साइकल है। इस प्लान में कंपनी कुल 200GB हाई-स्पीड डेटा ऑफर किया जाता है। प्लान में कुल 500GB डेटा रोलओवर की सुविधा है।
खास बात है कि जियो के 999 रुपये वाले प्लान में 3 अतिरिक्त सिम कार्ड ऑफर किए जाते हैं। यानी अगर आपके परिवार में कुल 4 लोग हैं तो आप 999 रुपये में अपना टेलिफोन खर्च निकाल सकते हैं। ग्राहकों को हर दिन 100 एसएमएस भी इस रिचार्ज पैक में ऑफर किे जाते हैं। इसके अलावा अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग भी देशभर में फ्री मिलती है।
जियो (Jio) के इस प्लान में नेटफ्लिक्स, ऐमजॉन प्राइम और डिज्नी+ हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलता है। जियो के इस प्लान में जियो टीवी, जियो न्यूज, जियो सिक्यॉरिटी और जियो क्लाउड की मेंबरशिप भी बिना कोई अतिरिक्त पैसे दिए फ्री ऑफर की जाती है।
रिलायंस जियो का 1,499 रुपये वाला जियो पोस्टपेड प्लान
जियो (Jio) के 1,499 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान की वैलिडिटी एक बिल साइकल जितनी है। जियो के इस पोस्टपेड प्लान में ग्राहकों को 300 जीबी हाई-स्पीड डेटा ऑफर किया जाता है। यह डेटा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 10 रुपये प्रति जीबी रह जाती है। इस प्लान में जियो 500 जीबी डेटा रोलओवर की सुविधा भी देती है। यह फैमिली प्लान नहीं है और इसमें किसी अतिरिक्त सिम कार्ड को ऑफर नहीं किया जाता है। जियो के 1,499 रुपये वाले इस पोस्टपेड प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल मिलती है। प्लान में हर दिन 100 एसएमएस भी दिए जाते हैं। इसके अलावा यह प्लान कई सारे स्ट्रीमिंग ऐप्स की मुफ्त मेंबरशिप भी ऑफर करता है। नेटफ्लिक्स, ऐमजॉन प्राइम और डिज्नी+ हॉटस्टार जैसे ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। इस प्लान में जियो ऐप्स जैसे जियो टीवी, जियो न्यूज़, जियो सिक्यॉरिटी और जियो क्लाउड को भी बिना कोई अतिरिक्त पैसे दिए इस्तेमाल किया जा सकता है।