• img-fluid

    मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में रिलायंस जियो ने इस साल फरवरी में जोड़े 3.5 लाख नए ग्राहक

  • May 13, 2021

     

    नई दिल्ली।टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई (Telecom Regulator TRAI) ने मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ (Madhya Pradesh-Chhattisgarh) सर्किल के लिए टेलीकॉम ग्राहकों के आंकड़े जारी कर दिए हैं. फरवरी 2021 के महीने में मध्यप्रदेश -छत्तीसगढ़ में मोबाइल ग्राहकों की संख्या 7.66 करोड़ हो गई. जियो सर्किल में पहले स्थान पर कायम है. ट्राई (TRAI) के मुताबिक मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में रिलायंस जियो ने फरवरी 2021 में 3.5 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं. अब जियो के 3.37 करोड़ ग्राहक हैं. मध्यप्रदेश में जियो के ग्राहक बढ़ने के पीछे कंपनी के बेहतरीन 4जी नेटवर्क की पूरे सर्किल में पहुंच और किफायती प्लान प्रमुख कारण है.

    भारती एयरटेल के ग्राहक 2.69 लाख बढ़कर 1.52 करोड़ हुए 
    रिपोर्ट के मुताबिक भारती एयरटेल  (Bharti Airtel) के ग्राहक 2.69 लाख बढ़कर 1.52 करोड़ हो गए हैं. वहीं वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के ग्राहकों की संख्या 17244 घटकर 2.13 करोड़ हो गई है. सरकारी कंपनी बीएसएनएल (BSNL) के ग्राहकों की संख्या 41249 घटकर 62.5 लाख हो गई. मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में कुल ग्राहक 5.62 लाख बढ़कर 7.66 करोड़ हो गए.


    फरवरी 2021 के महीने में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में फाइबर ब्रॉडबैंड कनेक्शन (Fiber broadband connection) की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. इस दौरान जियो (Latest Jio News) के फाइबर ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या 11858 बढ़कर 1.69 लाख हो गई. 

    बीएसएनएल के ग्राहकों की संख्या 5352 घटकर 2.63 लाख
    वहीं एयरटेल (Airtel) के ब्रॉडबैंड ग्राहक 4133 बढ़कर 2.67 लाख हो गए. बीएसएनएल के ग्राहकों की संख्या 5352 घटकर 2.63 लाख हो गई. मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में कुल 7.15 लाख ब्रॉडबैंड ग्राहक हैं. फरवरी 2021 में पूरे देश में मोबाइल ग्राहकों की संख्या 116.7 करोड़ रही. पूरे देश में रिलायंस जियो के 41.5 करोड़ ग्राहक, एयरटेल (Airtel) के 34.8 करोड़, वोडाफोन आइडिया के 28.2 करोड़ और बीएसएनल के 11.8 करोड़ ग्राहक हैं.

    Share:

    अक्षय तृतीया पर सोने की बंपर खरीद की संभावना

    Thu May 13 , 2021
    नई दिल्ली। कोरोना (Corona) संक्रमण काल में अर्थव्यवस्था (Economy) पर काफी प्रतिकूल असर पड़ा है, लेकिन ऐसे समय में भी भारतीय निवेशक किसी एक चीज पर सबसे ज्यादा नजर डाल रहे हैं, तो वो है सोना (Gold)। कल अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) है और भारत (India) में सोने की खरीद के लिए इस दिन को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved