• img-fluid

    रिलायंस, इनफोसिस, दुस्तान लीवर की बाजार पूंजी बढ़ी, आईसीआईसीआई व कोटक की घटी

  • July 19, 2020

    नई दिल्ली । बांबे स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध तीन प्रमुख कंपनियों ने तमाम नकारात्मक सेंटिमेंट के बावजूद पिछले सप्ताह अच्छा कारोबार किया, जिससे उनकी कुल बाजार पूंजीकरण में जोरदार उछाल देखी गई, जबकि अन्य प्रमुख कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में गिरावट दर्ज की गई। रिलायंस इंडस्ट्रीज़, हिंदुस्तान लीवर और इन्फोसिस के शेयरों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया।

    उल्लेखनीय है कि मार्केट कैपिटलाइजेशन या बाजार पूंजीकरण का मतलब उस सप्ताह में किसी खास कंपनी के कुल कारोबारी शेयरों का सकल मूल्य है। इस लिहाज से पिछले सप्ताह इन्फोसिस के कारोबारी शेयर का कुल मूल्य 52,046.87 करोड़ बढ़कर 3,85,027.58 करोड़ हो गया। इन्फोसिस के शेयरों के बाजार मूल्य बढ़ने का मुख्य कारण पहली तिमाही में कंपनी द्वारा 12.4 प्रतिशत का शुद्ध लाभ अर्जित करना रहा। यही कारण है कि पिछले गुरूवार के कारोबारी दिवस को इन्फोसिस के शेयरों में 9 प्रतिशत की मजबूती देखी गई।

    इसी तरह हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड के बाजार पूंजीकरण में भी पिछले सप्ताह 25,751.17 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज हुई। इस समय हिंदुस्तान लीवर का कुल बाजार पूंजीकरण 5,48,232.26 करोड़ का है। रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के मिड कैप शेयरों का भी बाजार पूंजीकरण 20,824.95 करोड़ रुपये बढ़ गया है।

    इसके विपरीत निजी क्षेत्र के बैंक एचडीएफसी के बाजार पूंजीकरण में 13920.21 करोड़ रुपये की कमी दर्ज की गई। इस समय एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 3,13,269.70 करोड़ रुपये है। इसी तरह टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज के पूंजीकरण में भी 7,617.34 करोड़ रुपये की गिरावट देखी गई। इस समय टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का कुल बाजार पूंजीकरण 8,26,031.21 करोड़ रुपये का है। निजी क्षेत्र के ही बैंक आईसीआईसीआई के भी शेयर पिछले हफ्ते टूटे और इसके पूंजीकरण में 4,205.71 में कमी आई और कुल आईसीआईसीआई शेयर की कुल पूंजी 2,29,156. 24 करोड़ रुपये आंकी गई। कोटक महिन्द्रा बैंक का भी बाजार पूंजीकरण 4,175.28 करोड़ रुपये संकुचित होकर 2,62,864. 37 करोड़ रुपये रह गया। आईटीसी के शेयर भी पिछले हफ्ते नीचे ही टे्रड करते रहे और कंपनी का बाजार पूंजीकरण भी नीचे आया।

    इस समय बांम्बे स्टाक एक्सचेंज में पूंजीकरण के हिसाब से जो दस बड़ी कंपनियां हैं, उनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज़ पहले नंबर पर है और उसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी, एचयूएल, इन्फोसिस, भारती एयर टेल, कोटक महिंद्रा बैंक , आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक हैं। शेयर बाजार में इन कंपनियों की रैली के आधार पर ही बाजार का रूख तय होता है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    चहरे से मुहांसों के दाग-धब्‍बें हटाने के लिए अपनाएं घरेलू नुस्‍खे

    Sun Jul 19 , 2020
    19 जुलाई। महिला स्पॉटलेस और ग्लोइंग स्किन चाहती है लेकिन उसके लिए मुहांसों (Acne) के पुराने निशान से छुटकारा पाना जरूरी है. हम में से कई महिलाओं के मुंह पर मुंहासों (Acne on Face) के निशान हैं और वक्त के साथ भी ये निशान नहीं जाते हैं. मुंहासों के ये निशान हमेशा ही आपके चेहरे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved