• img-fluid

    रिलायंस इंडस्ट्रीज का इन तीन राज्यों पर फोकस, देगी हर रोज 700 टन ऑक्सीजन मुफ्त

  • April 21, 2021


    मुंबई। तेजी से बढ़ रहे कोरोना केसेज Corona Cases और ऑक्सीजन की जरूरत Oxygen Needs को देखते हुए रिलाइंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) कोरोना प्रभावित राज्यों (Corona Affected States) को हर रोज 700 टन ऑक्सीजन (700 Tons of Oxygen Everyday) देगा। मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) Mukesh Ambani’s Reliance Industries Limited गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश (Gujarat, Maharashtra, Madhya Pradesh ) को ये ऑक्सीजन मुफ्त में (Oxygen Free) मुहैया कराएगा।


    इसके लिए कंपनी गुजरात के जामनगर की अपनी रिफाइनरीज की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता को और अपग्रेड रही है। जामनगर की रिफाइनरी पहले 100 टन ऑक्सीजन का प्रोडक्शन कर रही थी। अब इसकी क्षमता बढ़ाकर 700 टन करने का फैसला किया गया है। फिलहाल RIL की ओर से केवल 3 राज्यों को ही ऑक्सीजन दिया जाएगा। क्योंकि इन राज्यों में रोजाना 70 हजार से ज्यादा मरीज आ रहे हैं। इन मरीजों में से काफी सीरियस हैं।

    हालांकि कंपनी 700 टन से ज्यादा क्षमता बढ़ाकर 1000 टन करने की योजना पर भी काम कर रही है। पर 1000 टन क्षमता कब होगी इसका अभी कोई डेट फिक्स नहीं है। हर दिन इन तीन राज्यों को 700 टन ऑक्सीजन सप्लाई होने से 70 हजार मरीजों को फायदा होगा। गौरतलब है कि जामनगर स्थित कंपनी ऑकसीजन नहीं बनाती है बल्कि मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन का इस्तेमाल कच्चे तेल से डीजल, पेट्रोल और जेट ईंधन बनाने में होता है। पर कोरोना काल में ऑक्सीजन की जरूरत को देखते हुए कंपनी ने ऑक्सीजन प्रोडक्शन का काम शुरू कर दिया है।

    Share:

    बुझो तो जाने — आज की पहेली

    Wed Apr 21 , 2021
    21 अप्रैल 2021 1. काली हूं मैं काली हूं, काले वन में रहती हूं, खाती नहीं हूं दाना भी, बस लाल पानी पीती हूं। उत्तर. ……जू 2. न काशी न काबा धाम, जिसके बिना हो चक्का जाम। पानी जैसी चीज है वो, झट बतलाओ उसका नाम। उत्तर. …..पेट्रोल 3. पीली हरी हवेली एक, उसमें बैठे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved