• img-fluid

    इन आठ दिग्गजों की मदद से ग्रीन एनर्जी कारोबार का लीडर बनना चाहती है रिलायंस इंडस्ट्रीज

  • August 26, 2021

    डेस्‍क। भारत के सबसे रईस व्यक्ति और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के मुखिया मुकेश अंबानी ने ग्रीन एनर्जी कारोबार की दिग्गज कंपनी बनने के लिए 8 ग्लोबल टेक्नोक्रेट को अपनी टीम में शामिल किया है। इनमें से अधिकतर टेक्नोक्रेट सरकार के एडवाइजर रह चुके हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने न्यू एनर्जी काउंसिल के सदस्य के रूप में 9 लोगों को नियुक्त किया है जिनमें से आठ ग्लोबल टेक्नोक्रेट हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ऑयल टू गैस बिजनेस को ग्रीन एनर्जी के दिग्गज कारोबार में ट्रांसफार्म करना चाहती है।

    RIL की न्यू एनर्जी काउंसिल : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के न्यू एनर्जी काउंसिल की अध्यक्षता आर माशेलकर करेंगे। वह नेशनल रिसर्च प्रोफेसर और आरआईएल के इंडिपेंडेंट डायरेक्टर हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के न्यू एनर्जी काउंसिल में एलन फिंकल भी शामिल हैं। फिंकल ऑस्ट्रेलिया के नेशनल हाइड्रोजन एनर्जी का नेतृत्व कर चुके हैं और वह कम एमिशन वाली तकनीक के मामले में ऑस्ट्रेलिया सरकार के सलाहकार रह चुके हैं। इंजीनियरिंग के लिए ड्रेपर प्राइज जीत चुके राशिद यजामी भी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के न्यू एनर्जी काउंसिल के बोर्ड में शामिल किए गए हैं।


    रिलायंस के ग्रीन कारोबार के एक्सपर्ट : एमआईटी की एनर्जी इनीशिएटिव के निदेशक रॉबर्ट आर्मस्ट्रांग भी न्यू एनर्जी काउंसिल में शामिल किए गए हैं। इसके अलावा फादर ऑफ फोटोवॉल्टिक्स के रूप में मशहूर martin-green भी रिलायंस के न्यू एनर्जी काउंसिल के बोर्ड में शामिल किए गए हैं। martin-green को सोलर सेल की लागत घटाने और एफिशिएंसी बढ़ाने के मामले में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने वाला व्यक्ति बताया जाता है।

    दिग्गज की मदद से लीडर बनेगी रिलायंस : रिलायंस के न्यू एनर्जी काउंसिल में इसी तरह के कई दिग्गज शामिल किए गए हैं। माशेलकर ने कहा, “रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के न्यू एनर्जी काउंसिल के सदस्यों में न सिर्फ विजनरी शामिल हैं, बल्कि मुकेश अंबानी खुद भी सोलर इंडस्ट्री के ग्लोबल स्टेचर के लीडर और अथॉरिटीज को शामिल करने की कोशिश कर रहे हैं। रिलायंस के न्यू एनर्जी काउंसिल में सोलर, विंड और अन्य ग्रीन टेक्नोलॉजी के दुनिया के दिग्गज शामिल किए जा रहे हैं।”

    मुकेश अंबानी भी हैं सदस्य : ग्रीन एनर्जी के ग्लोबल दिग्गज भारत को क्लीन एनर्जी के मामले में ना सिर्फ आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश कर रहे हैं बल्कि इसका ग्लोबल एनर्जी नीड और मार्केट पर भी बड़ा असर देखने को मिल सकता है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के न्यू एनर्जी काउंसिल में डेविड मिल्सटीन, ज्योफ्री मेटलैंड और हेंरिक स्टीजडल शामिल हैं। न्यू एनर्जी काउंसिल में मुकेश अंबानी भी एक सदस्य के रूप में शामिल हैं।

    Share:

    22 स्थगित अभिन्यासों को जवाब के साथ संशोधन का मौका

    Thu Aug 26 , 2021
    मामला बायपास के कंट्रोल एरिया में की कार्रवाई का… अब नए सिरे से जमीन मालिकों को सुनवाई के साथ संशोधन प्रस्तुत करने का भी प्रस्ताव इंदौर। पिछले दिनों बायपास के 45 मीटर के कंट्रोल एरिया में हुए अवैध निर्माणों को चिन्हित करने की कार्रवाई नगर निगम ने शुरू की और दोनों तरफ लगभग 650 से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved