img-fluid

सेंसहॉक में 79.4% हिस्सेदारी खरीदेगी रिलायंस इंडस्ट्रीज, 3.2 करोड़ डॉलर में होगा करार

September 06, 2022

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) ने मंगलवार को अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी सेंसहॉक (SenseHawk) के साथ एक निर्णायक समझौता करने की घोषणा की है। कंपनी के अनुसार उसने 3.2 करोड़ डॉलर में सेंसहॉक के 79.4% हिस्सेदारी खरीदने के लिए करार किया है। यह खरीदारी दो चरणों में पूरी की जाएगी। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज (Stock Exchange) को इस बारे में जानकारी दी है। इस खबर के सामने आने के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी दिखने को मिली है।

एक्सचेंज फाइलिंग के दौरान कंपनी ने दी जानकारी, RIL के शेयराें में एक प्रतिशत तक की तेजी
शेयर बाजार (Share Market) को दी गई एक फाइलिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries Ltd.) की ओर से बताया गया है कि मुकेश अंबानी की नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड सौर ऊर्जा से जुड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी सेंसहॉक में 79.4 फीसदी हिस्सेदारी के लिए करार कर रही है। कंपनी के अनुसार यह करार 3.2 करोड़ डॉलर में होगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज की ओर से कहा गया है कि प्राथमिक स्तर पर पूंजी डालकर और सेकेंडरी परचेज के जरिए अमेरिकी कंपनी का अधिग्रहण करेगी। इस करार की खबर के बाद शेयर बाजार में रिलायंस के शेयरों में एक प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली है। फिलहाल रिलायंस कंपनी के शेयर 0.94 प्रतिशत की उछाल के साथ 2593.95 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।


सौर ऊर्जा उत्पादन से जुड़े प्रबंधन टूल डिजाइन करती है कंपनी
सेंसहॉक की स्थापना वर्ष 2018 में की गई थी। कैलिफोर्निया स्थित यह यह कंपनी सौर ऊर्जा उत्पादन से जुड़े सॉफ्टवेयर (Software) आधारित मैनेजमेंट टूल्स (Management Tools) विकसित करती है। सेंसहॉक सौर ऊर्जा कंपनियों के प्रोसेस को आसान बनाकर प्लानिंग से लेकर सौर ऊर्जा के उत्पादन को गति देने का काम करती है। यह कंपनी एंड टू एंड सोलर असेट लाइफसाइकिल को मैनेज करने के लिए सोलर डिजिटल प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराती है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने मंगलवार काे घोषणा की है कि वित्तीय वर्ष वित्त वर्ष 2021-22, वित्त वर्ष 2020-21 और वित्त वर्ष 2019-20 में कंपनी का टर्नओवर क्रमश: 2,326,369 डॉलर, 1,165,926 डॉलर व 1,292,063 डॉलर रहा था।

रिलायंस के मुखिया मुकेश अंपनी ने डील पर कही ये बात
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के मुखिया मुकेश अंबानी इस डील के बारे में कहा है कि कंपनी की ओर से न्यू एनर्जी सेक्टर में सेक्टर में सेंसहॉक (Sensehawk) जैसी कंपनियों में किया गया निवेश एक तरह की सिनर्जी पैदा करेगा और इससे ग्राहकों को अधिक मूल्यवान और अनूठी सेवाएं प्राप्त होंगी। इस अधिग्रहण के लक्ष्य और इसके असर से जुड़ी जानकारी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने पांच सितंबर 2022 को जारी मीडिया रिलीज में भी साझाा की थी।

जामनगर में पांच हजार एकड़ भूमि में बनेगा धीरुभाई अंबानी ग्रीन एनर्जी गीगा कॉम्पेल्क्स
बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के परंपरागत ऊर्जा कारोबार को एक नई ऊंचाई देने के लिए मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज रिन्यूएबल एनर्जी के कारोबार को नए ढंग से सुसज्जित करने में जुटी हुई है। इसी के तहत कंपनी ने गुजरात के जामनगर में 5000 एकड़ भूमि में धीरूभाई अंबानी ग्रीन एनर्जी गीगा कॉम्पलेक्स की स्थापना का प्लान बनाया है। पिछले महीने ही मुकेश अंबानी की कंपनी ने पावर इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए एक गीगा फैक्टरी खोलने से जुड़ी योजना का भी खुलासा किया था।

Share:

जल्‍द ही बदलने जा रहा राजपथ का नाम, नया नाम होगा ''कर्तव्य पथ''

Tue Sep 6 , 2022
नई दिल्‍ली। धीरे-धीरे देश के सरकारी संस्‍थानों और रेलवे स्‍टेशनों के नाम बदलने का सिलसिला जारी है। अब केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने राजपथ (Rajpath) का नाम बदलने का फैसला लिया है। जो अब राजपथ का नाम कर्तव्य पथ (Kartavya Path) के नाम से जाना जाएगा। आपको बता दें कि इस संबंध में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved