• img-fluid

    रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ‘सिटिजन ऑफ मुंबई’ अवॉर्ड से सम्‍मानित

  • September 27, 2023

    मुंबई (Mumbai) । रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर और चेयरपर्सन नीता अंबानी (Nita Ambani) को रोटरी क्लब ऑफ बॉम्बे (Rotary Club of Bombay) की ओर से प्रतिष्ठित ‘सिटिजन ऑफ मुंबई 2023-24’ अवॉर्ड (Award) से सम्मानित किया गया है. रिलायंस फाउंडेशन ने ट्वीट कर इस अवॉर्ड की जानकारी दी. यह सम्मान परिवर्तनकारी संस्थानों के जरिए स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, कला और संस्कृति के क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए दिया गया है.

    नीता अंबानी इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे सफलतम टीमों में से एक मुंबई इंडियन्स की मालिक हैं. वह फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड की संस्थापक चेयरपर्सन हैं. इसी कंपनी ने इंडियन सुपर लीग की शुरुआत की थी. वह एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स फोर ऑल इनिशिएटीव की भी प्रमुख हैं. वह एमआई न्यूयॉर्क की भी मालिक हैं जिसने मेजर क्रिकेट का पहला संस्करण जीता है. यह एक प्रोफेशन अमेरिकल टी-20 लीग है.


    कल्चरल सेंटर की स्थापना
    रिलायंस फाउंडेशन वेबसाइट के मुताबिक, वह अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमिटी की पहली भारतीय महिला सदस्य हैं. वह पहली भारतीय हैं जिन्हें न्यूयॉर्क स्थित मेट्रोपोलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट के बोर्ड के मानद ट्रस्टी के रूप में चुना गया है. इसी साल जिस नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (मुंबई) की शुरुआत की गई, उसकी संकल्पना नीता अंबानी की ही थी. इस सेंटर का मकसद भारत की कला व संस्कृति को सर्वोत्तम तरीके से दिखाने के लिए मंच प्रदान करना है.

    क्या है सिटिजन ऑफ मुंबई अवॉर्ड
    दरअसल, सिटिजन ऑफ मुंबई अवॉर्ड रोटरी क्लब ऑफ बॉम्बे की ओर से दिया जाने वाला एक प्रतिष्ठित सम्मान है, जिसे समाज के अलग-अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए हर साल दिया जाता है.

    बता दें कि इस साल की शुरुआत में ही नीता अंबानी ने मुंबई में नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र का उद्घाटन किया था. यह दर्शकों और कलाकारों दोनों के लिए भारतीय कला और संस्कृति को सर्वोत्तम रूप से उजागर करने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है.

    मेडिकल क्षेत्र में योगदान
    नीता अंबानी Sir H N रिलायंस फाउंडेशन की मदद से सभी भारतीयों को विश्व स्तरीय मेडिकल केयर मुहैया करा रही हैं. नीता अंबानी की अगुआई में रिलायंस फाउंडेशन सभी का उच्च जीवन स्तर और बेहतर संपूर्ण स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के लिए परिवर्तनकारी बदलावों कर रहा है. नीता अंबानी ने पिछले महीने कहा था कि रिलायंस फाउंडेशन ने छोटे शहरों से लेकर दूरदराज के गांवों तक 7 करोड़ लोगों तक पहुंच बनाई है.

    Share:

    क्राइम, सोशल और कॉमेडी का एक साथ धमाका, शुरू हुए एक साथ तीन नए धारावाहिक

    Wed Sep 27 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli) । स्टार (star)भारत के तीन लोकप्रिय शो (popular shows) ‘सौभाग्यवती भव: नियम और शर्तें लागू’, ‘सावधान इंडिया-क्रिमिनल डीकोडेड’ और ‘मे आई कम इन मैडम सीजन (Madam Season)दो’ की वापसी अपनी विभिन्न कहानियों, नई अवधारणाओं तथा ड्रामा और मनोरंजन के साथ वापसी हुई है। तीनो शो का विषय अलग है। ‘सावधान इंडिया-क्रिमिनल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved