img-fluid

रिलायंस ने बैटरी निर्माता फैराडियन लिमिटेड को 10 करोड़ पाउंड में खरीदा

January 01, 2022

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े अमीर (Country’s richest man) मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) (Reliance Industries Limited (RIL)) ने ब्रिटेन की बैटरी निर्माता कंपनी फैराडियन लिमिटेड (Battery Manufacturer Company Faradion Ltd.) को 10 करोड़ पाउंड में खरीद लिया है। आरआईएल ने शुक्रवार को इस डील का ऐलान किया।


रिलायंस ने एक बयान में कहा कि रिलायंस न्यू एनर्जी सोलर लिमिटेड (आरएनईएसएल) ने फैराडियन लिमिटेड में 100 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए 10 करोड़ पाउंड का समझौता किया है। कंपनी विकास पूंजी के रूप में इसमें अतिरिक्त 2.5 करोड़ पाउंड का निवेश करेगी।

आरआईएल के मुताबिक फैराडियन की सोडियम आयन प्रौद्योगिकी अन्य वैकल्पिक बैटरी तकनीकों, विशेष रूप से लिथियम आयन और लैड एसिड प्रौद्योगिकियों की तुलना में अधिक लाभकारी है। इन लाभों में कोबाल्ट, लिथियम, कॉपर या ग्रेफाइट पर निर्भरता नहीं होना शामिल है।

उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन में शेफील्ड और ऑक्सफोर्ड से संचालित तथा सोडियम आयन बैटरी प्रौद्योगिकी का पेटेंट रखने वाली फैराडियन लिमिटेड दुनिया की अग्रणी बैटरी प्रौद्योगिकी कंपनियों में शामिल है। रिलायंस इंडस्ट्रीज कई अरब डॉलर की अपनी स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाओं के लिए ‘एंड टू एंड’ प्रौद्योगिकी की निरंतर खरीद कर रही है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

CAIT ने कपड़ा पर जीएसटी दर बढ़ाने का फैसला टालने का किया स्वागत

Sat Jan 1 , 2022
नई दिल्ली। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) (Confederation of All India Traders (CAIT)) ने जीएसटी काउंसिल की कपड़ा उत्पादों पर शुल्क दर (GST Council’s duty rate on textile products) 5 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी करने के फैसले को टालने का स्वागत किया है। कारोबारी संगठन ने जीएसटी काउंसिल के इस निर्णय को तार्किक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved