-फैशन डिजाइनर रितु कुमार की कंपनी का नियंत्रक बन गई आरआरवीएल
नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिलायंस रिटेल वेंटर लिमिटेड (आरआरवीएल) (Reliance Retail Vendor Limited (RRVL) of Reliance Industries) ने फैशन डिजाइनर रितु कुमार (Fashion Designer Ritu Kumar) की रितिका प्राइवेट लिमिटेड (Ritika Pvt Ltd) में एवरस्टोन की 35 फीसदी हिस्सेदारी (Everstone’s 35 percent stake) को खरीद लिया है। इसके अलावा रिलायंस ने अतिरिक्त 17 फीसदी हिस्सेदारी को खरीद लिया है। रिलायंस ने इस डील के साथ ही रितिका प्राइवेट लिमिटेड की कुल 52 फीसदी हिस्सेदारी खरीद कंपनी में नियंत्रकारी हिस्सेदारी हासिल कर लिया है।
निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का फैशन डिजाइनर ब्रांड में मंगलवार को दूसरा बड़ा निवेश किया है। इससे पहले रिलायंस ने मनीष मल्होत्रा के एपोनिमोस ब्रांड में 40 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी। गौरतलब है कि रितु कुमार के बिजनेस के चार फैशन ब्रांड हैं, जिनके दुनियाभर में कुल 151 स्टोर हैं। साल 1970 के दशक से ही रितु कुमार ब्रांड लोगों के लिए डिजाइनर कपड़े बना रहा है, जो लोगों में काफी लोकप्रिय है।
आरआरवीएल की निदेशक ईशा अंबानी ने कहा कि हम रितु कुमार के साथ साझेदारी करके प्रसन्न हैं। उन्होंने कहा कि उनके पास मजबूत ब्रांड, बेहतरीन विकास क्षमता एवं फैशन और रिटेल क्षेत्र में कई इनोवेशन है, जो एक संपूर्ण जीवन शैली ब्रांड बनाने के लिए पर्याप्त हैं। ईशा ने कहा, हम साथ मिलकर भारत और दुनियाभर में अपने मूल वस्त्र और शिल्प के लिए एक मजबूत प्लेटफॉर्म और ग्राहक इकोसिस्टम बनाना चाहते हैं ताकि अंतरराष्ट्रीय वस्त्र बाजार में हमारे शिल्प को सम्मान और पहचान मिले सके, जिसके वे हकदार हैं। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved