img-fluid

कंगना रनौत की ‘Emergency’ की रिलीज भी टली, मनोज मुंतशिर बोले-दिक्‍कत है तो अदालत ले जाओ

September 03, 2024

नई दिल्‍ली। कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ (‘Emergency) को लेकर लगातार बढ़ रही कॉन्ट्रोवर्सी के बीच अब इसे पोस्टपोन कर दिया गया है। मंडी लोकसभा सीट से सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस और डायरेक्टर भी हैं। कंगना रनौत ने हाल ही में बताया था कि फिल्म की वजह से मिल रही धमकियों के बीच फिलहाल CBFC ने इसे हरी झंडी देने से इनकार कर दिया है। जहां तक फिल्म की नई रिलीज डेट का सवाल है तो अभी तक इस बारे में कंगना रनौत की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। इसी बीच गीतकार मनोज मुंतशिर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

एक छोटे से वीडियो में मनोज ने कई सवाल उठाए हैं. फिल्म के जिस भी हिस्से पर आपत्ति दर्ज कराई गई है, उसके मनोज ने सवालिया तौर पर ही जवाब दिए हैं. और साथ ही अभिव्यक्ति की आजादी पर बात की है. मनोज ने आपत्तिदर्ज करने वालों से गुजारिश की है कि उन्हें दिक्कत है तो कंगना को अदालत ले जाए, फैसला कानून करेगा. वहीं कंगना ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में इसे इमरजेंसी वर्सेज फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन की लड़ाई बताई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)


सेंसर बोर्ड से हरी झंडी का इंतजार



एक रिपोर्ट के अनुसार सेंसर बोर्ड को अभी इस मामले में ‘कारण बताओ नोटिस’ या फिर वो चीजें जिन्हें लेकर फिल्म में बदलाव किए जाने की जरूरत है, मेकर्स को दिए जाना बाकी है। फिल्म के संवेदनशील कॉन्टेंट और इसे लेकर बढ़ रहे विवादों के बीच इतना साफ है कि इसे रिलीज के लिए हरी झंडी मिलने में अभी वक्त लग सकता है। ऐसे में कंगना रनौत डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो पाना अब नहीं हो पाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक कई जगहों पर कट लगाए जाने का सुझाव दिया गया है लेकिन जहां तक सर्टिफिकेशन का मामला है तो अभी भी चीजें रिव्यू की स्टेज पर ही हैं।


कंगना रनौत ने किया था यह पोस्ट

मालूम हो कि कंगना रनौत ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करके अपनी नाराजगी जाहिर की थी। कंगना रनौत ने अपनी पोस्ट में लिखा, “ऐसी अफवाहें हैं कि हमारी फिल्म इमरजेंसी को सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है। यह सच नहीं है। असल में हमारी फिल्म को परमिशन मिल गई थी लेकिन कई धमकियों के बाद सर्टिफिकेशन रोक दिया गया है। जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। सेंसर बोर्ड के मेंबर्स को धमकियां मिल रही हैं। हम पर इंदिरा गांधी की हत्या, भिंडरावाले और पंजाब दंगों को न दिखाने का दबाव है। मुझे नहीं पता कि फिर दिखाने के लिए क्या बचेगा।”

फिल्म को लेकर यूं शुरू हुआ विवाद
बता दें कि फिल्म को लेकर विवाद इसके ट्रेलर की रिलीज के साथ ही शुरू हो गया था। फिल्म के ट्रेलर में जरनैल सिंह भिंडरावाले को खालिस्तान आंदोलन करते दिखाया गया था। इसके बाद शिरोमणि अकाली दल की दिल्ली यूनिट ने लीगल एक्शन लिया और साथ ही साथ अकाल तख्त जैसे कई सिख ऑर्गनाइजेशन्स ने इस बारे में एक्शन लिया। फिल्म रिलीज के वक्त से ही लगातार सुर्खियों में बनी हुई थी और अब फैंस को इसकी नई रिलीज डेट का इंतजार है।

Share:

उरुग्वे के दिग्गज खिलाड़ी लुइस सुआरेज ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से लिया संन्यास

Tue Sep 3 , 2024
नई दिल्ली। उरुग्वे (Uruguay) फुटबॉल (football) के दिग्गज (legend) लुइस सुआरेज (Luis Suarez) ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल (international football) से संन्यास (retires) की घोषणा की है। वह उरुग्वे के सर्वकालिक शीर्ष स्कोरर हैं। सुआरेज ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने फैसले का खुलासा किया। छह सितंबर को पराग्वे के खिलाफ उरुग्वे का फीफा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved