नई दिल्ली। कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ (‘Emergency) को लेकर लगातार बढ़ रही कॉन्ट्रोवर्सी के बीच अब इसे पोस्टपोन कर दिया गया है। मंडी लोकसभा सीट से सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस और डायरेक्टर भी हैं। कंगना रनौत ने हाल ही में बताया था कि फिल्म की वजह से मिल रही धमकियों के बीच फिलहाल CBFC ने इसे हरी झंडी देने से इनकार कर दिया है। जहां तक फिल्म की नई रिलीज डेट का सवाल है तो अभी तक इस बारे में कंगना रनौत की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। इसी बीच गीतकार मनोज मुंतशिर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
एक छोटे से वीडियो में मनोज ने कई सवाल उठाए हैं. फिल्म के जिस भी हिस्से पर आपत्ति दर्ज कराई गई है, उसके मनोज ने सवालिया तौर पर ही जवाब दिए हैं. और साथ ही अभिव्यक्ति की आजादी पर बात की है. मनोज ने आपत्तिदर्ज करने वालों से गुजारिश की है कि उन्हें दिक्कत है तो कंगना को अदालत ले जाए, फैसला कानून करेगा. वहीं कंगना ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में इसे इमरजेंसी वर्सेज फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन की लड़ाई बताई है.
View this post on Instagram
सेंसर बोर्ड से हरी झंडी का इंतजार
View this post on Instagram
कंगना रनौत ने किया था यह पोस्ट
मालूम हो कि कंगना रनौत ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करके अपनी नाराजगी जाहिर की थी। कंगना रनौत ने अपनी पोस्ट में लिखा, “ऐसी अफवाहें हैं कि हमारी फिल्म इमरजेंसी को सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है। यह सच नहीं है। असल में हमारी फिल्म को परमिशन मिल गई थी लेकिन कई धमकियों के बाद सर्टिफिकेशन रोक दिया गया है। जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। सेंसर बोर्ड के मेंबर्स को धमकियां मिल रही हैं। हम पर इंदिरा गांधी की हत्या, भिंडरावाले और पंजाब दंगों को न दिखाने का दबाव है। मुझे नहीं पता कि फिर दिखाने के लिए क्या बचेगा।”
फिल्म को लेकर यूं शुरू हुआ विवाद
बता दें कि फिल्म को लेकर विवाद इसके ट्रेलर की रिलीज के साथ ही शुरू हो गया था। फिल्म के ट्रेलर में जरनैल सिंह भिंडरावाले को खालिस्तान आंदोलन करते दिखाया गया था। इसके बाद शिरोमणि अकाली दल की दिल्ली यूनिट ने लीगल एक्शन लिया और साथ ही साथ अकाल तख्त जैसे कई सिख ऑर्गनाइजेशन्स ने इस बारे में एक्शन लिया। फिल्म रिलीज के वक्त से ही लगातार सुर्खियों में बनी हुई थी और अब फैंस को इसकी नई रिलीज डेट का इंतजार है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved