• img-fluid

    अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन की रिहाई…INDIA गठबंधन ने रैली में रखीं 5 सूत्रीय मांगें

    March 31, 2024

    नई दिल्ली: INDIA ब्लॉक की राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में महारैली (INDIA Block’s mega rally at Ramlila Maidan, Delhi) हुई. इस दौरान इंडिया गठबंधन की ओर से 5 सूत्रीय मांग की गईं. इसमें कहा गया कि चुनाव आयोग (election Commission) को लोकसभा चुनावों (Lok Sabha elections) में समान अवसर सुनिश्चित करना चाहिए. चुनाव आयोग को चुनाव में हेराफेरी करने के उद्देश्य से विपक्षी दलों के खिलाफ जांच एजेंसियों द्वारा की जानी वाली कार्रवाई रोकनी चाहिए. इसके साथ ही ये मांग भी की गई कि झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Hemant Soren and Delhi CM Arvind Kejriwal) की तुरंत रिहाई की जाए. बता दें कि ईडी ने हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले में और अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले में अरेस्ट किया है.

    इंडिया गठबंधन की ओर से मांग की गई कि चुनाव के दौरान विपक्षी राजनीतिक दलों का आर्थिक रूप से गला घोंटने की जबरन कार्रवाई तुरंत बंद होनी चाहिए. साथ ही चुनावी चंदे का उपयोग कर BJP द्वारा बदले की भावना, जबरन वसूली और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में SIT का गठन होना चाहिए.


    बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद एकजुटता व्यक्त करने के लिए रविवार को रामलीला मैदान में इंडिया ब्लॉक की महारैली हुई. इस दौरान लोकतंत्र और संविधान बचाने का आह्वान किया गया. इस महारैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया और राहुल गांधी शामिल थे. एनसीपी (शरतचंद्र पवार) के शरद यादव, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला, शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे, वामपंथी नेता सीताराम येचुरी, डीराजा, दीपांकर भट्टाचार्य, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, आरजेडी के तेजस्वी यादव और टीएमसी के डेरेक ओ ब्रायन शामिल हुए.

    इस दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और झामुमो नेता हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने भी सभा को संबोधित किया और भ्रष्टाचार के मामलों में अपने पतियों की गिरफ्तारी पर केंद्र सरकार की आलोचना की. सुनीता केजरीवाल ने अपने पति का एक पत्र पढ़ा. इस दौरान उद्धव ठाकरे ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार के तहत देश “निरंकुश शासन” बन गया है और लोगों से भाजपा को सत्ता से बाहर करने की अपील की. उन्होंने कहा कि हम यहां चुनाव प्रचार के लिए नहीं हैं, हम यहां लोकतंत्र को बचाने के लिए हैं. यह कैसी सरकार है, आप आरोप लगाते हैं और लोगों को जेल भेजते हैं. उन्होंने कहा कि हमारी दो बहनें लड़ रही हैं, भाई कैसे पीछे रह सकता है? इसलिए हम अपनी बहनों कल्पना और सुनीता के लिए यहां हैं. सिर्फ हम ही नहीं, पूरा देश आपके साथ है.

    Share:

    MP: तत्कालीन अपर कलेक्टर एवं CMHO समेत 11 के खिलाफ अपराध दर्ज, खरीदी में गड़बड़ी का है मामला

    Sun Mar 31 , 2024
    रीवा। अनूपपुर (Anuppur) में स्वास्थ्य विभाग (health Department) के द्वारा की गई खरीदी में गड़बड़ी की शिकायत के पश्चात आर्थिक अपराध शाखा रीवा के द्वारा बड़ा एक्शन लिया गया है। शिकायतकर्ता योगेंद्र सिंह तोमर निवासी कोलार रोड भोपाल के द्वारा आर्थिक अपराध शाखा रीवा में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपित किया गया था कि निविदा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved