img-fluid

फिल्म ‘मेजर’ की रिलीज डेट तय, 2 जुलाई को होगी रिलीज

January 30, 2021

साउथ सुपरस्टार महेश बाबू निर्मित फिल्म ‘मेजर’ काफी समय से चर्चा में है। फिल्म ‘मेजर’ 26/11 को मुंबई आतंकी हमले में शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की बायोपिक है। हिंदी और तेलुगु में बन रही इस फिल्म में अदिवी शेष मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के किरदार में हैं। लम्बे समय से सुर्खियों में बनी हुई इस फिल्म की रिलीज डेट अब तय हो गई। फिल्म के निर्माता महेश बाबू ने फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की है। महेश बाबू ने ट्विटर पर फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा करते हुए लिखा-‘ 2 जुलाई 2021। मेजर का दिन।


 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mahesh Babu (@urstrulymahesh)


गौरतलब है फिल्म शहीद मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की जिंदगी के कई पहलुओं को दिखाया जायेगा। मेजर संदीप उन्नीकृष्णन मुंबई के ताज होटल में हुए 26/11 के आतंकी हमले में अपना फर्ज निभाते हुए शहीद हो गये थे। फिल्म में अदिवी शेष के अलावा शोभिता धूलिपाला और सई मांजरेकर अहम किरदारों में नजर आएंगी। फिल्म का निर्माण साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू ने किया है। शहीद मेजर संदीप उन्नीकृष्णन उनके जीवन पर आधारित यह फिल्म इसी साल 2 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Share:

मुंबई में आम नागरिकों के लिए एक फरवरी से लोकल ट्रेन सेवा

Sat Jan 30 , 2021
मुंबई । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि मुंबई में एक फरवरी से आम नागरिकों के लिए लोकल ट्रेन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। यह सुविधा प्राथमिक दौर में समयबद्ध तरीके से शुरू की जाएगी और यात्रियों को कोरोना नियमों का पालन करना अनिवार्य रहेगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि लोकल ट्रेन में भीड़ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved