ओम राउत के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘आदिपुरुष’ काफी समय से चर्चा में है। इस फिल्म में साउथ फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास व अभिनेता सैफ अली खान लीड रोल में हैं। फिल्म के निर्देशक ओम राउत ने गुरुवार को फिल्म की रिलीज डेट से पर्दा उठाते हुए इसकी रिलीज की तारीख की घोषणा कर दी। फिल्म ‘आदिपुरुष’ 11-8-2022 यानी 11 अगस्त 2022 को बड़े पर्दे पर लोगों के सामने होगी। ओम राउत ने ट्विटर पर पोस्टर शेयर कर लिखा-‘फिल्म ‘आदिपुरुष’ 11-8-2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।’ फिल्म ‘आदिपुरुष’ की कहानी पौराणिक कथाओं पर आधारित होगी। फिल्म में प्रभास राम और सैफ अली खान लंकेश का किरदार निभाते नजर आएंगे। हालांकि फिल्म में अभिनेत्री के नाम पर अभी भी सस्पेंस बरकरार हैं। फिल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी में शुरू होगी और फिल्म 11 अगस्त 2022 को रिलीज होगी।
इस फिल्म को 3डी में हिंदी और तेलुगु में शूट किया जाएगा और तमिल, मलयालम, कन्नड़ और कई अंतरराष्ट्रीय भाषाएं में डब किया जाएगा। फिल्म का निर्देशन ओम राउत कर रहे हैं, जबकि फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, ओम राउत, प्रसाद सुतर और राजेश नैयर प्रोड्यूस करेंगे।