मुंबई। जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा का लोगों को लंबे समय से इंतजार है। फिल्म का निर्देशन कोरताला शिवा कर रहे हैं। हाल ही में इसका टीजर जारी किया गया था, जिसे समीक्षकों के साथ दर्शकों की भी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी। इसे देखकर साउथ के साथ हिंदी पट्टी के लोगों की भी उत्सुकता बढ़ गई थी। अब फिल्म को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब यह फिल्म अपने पहले से तय समय पर रिलीज नहीं की जाएगी।
रिपोर्ट में करीबी सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि मेकर्स के फैसले के अनुसार फिल्म को पांच अप्रैल को सिनेमाघरों में नहीं प्रदर्शित किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक देवरा में काफी ज्यादा वीएफएक्स का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसी वजह से फिल्म में अधिक समय लग रहा है। निर्माताओं ने स्पष्ट रूप से कहा है कि वे दृश्यों के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे। जूनियर एनटीआर भी आरआरआर के बाद इस फिल्म को लेकर आ रहे हैं, इस वजह से वे भी फिल्म को लेकर विशेष सतर्कता बरत रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह फिल्म 2024 की दूसरी छमाही में बड़े पर्दे पर दस्तक दे सकती है।
रिपोर्ट्स यह भी बताती हैं कि वीएफएक्स का काम पूरे जोरों पर चल रहा है, लेकिन इस फिल्म की लगभग 20 दिनों की शूटिंग भी अभी बाकी है। वहीं, देवारा में खलनायक की भूमिका निभा रहे सैफ अली खान की चोटिल हैं और सर्जरी के बाद फिलहाल आराम कर रहे हैं। इन सब वजहों से मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाना ही बेहतर समझा है।
देवारा की कहानी को फिलहाल मेकर्स ने गुप्त रखा है। इसमें जान्हवी कपूर भी नजर आने वाली है। इस फिल्म से वे तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू कर रही हैं। फिल्म को कुल दो भाग में बनाए जाने की योजना है। वर्क फ्रंट की बात करें तो जूनियर एनटीआर हिंदी फिल्म वॉर 2 में ऋतिक रोशन के साथ भी नजर आने वाले हैं। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनने जा रही यह फिल्म वाईआरएफ की स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved