भोपाल। छोला मंदिर इलाके में रहने वाली एक लड़की की मुलाकात 6 महीने पहले रिश्तेदार युवक से एक शादी समारोह के दौरान हुई। बाद में दोनों में फोन पर बातचीत होने लगी। इतना ही नहीं एक ही समाज के युवक-युवती ने एक साथ रहने का फैसला लिया। तीन माह पहले दोनों बजरिया इलाके में एक किराए का कमरा लेकर एक साथ रहने लगे। जहां आरोपी ने जल्द शादी करने का वादा कर पीडि़ता के साथ कई बार ज्यादती। अब आरोपी फरियादिया को छोड़कर दूसरी लड़की से विवाह करने वाला है। जिसकी भनक लगते ही फरियादी लड़की ने थाने में शिकायत की और बलात्कार का प्रकरण दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved