विदिशा। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र (Civil Line Police Station Area) में एक पिता द्वारा अपनी 13 साल की बेटी के साथ ज्यादती (excess) करने का मामला सामने आया है। घटना शनिवार की बताई जा रही है। उस वक्त नाबालिग की मां काम के सिलसिले में घर से बाहर गई थी, तभी पिता ने उसके साथ गंदा काम किया। शाम को मां के घर लौटने पर नाबालिग ने उसे आपबीती सुनाई। इसके बादउसने मां और मामा के साथ जाकर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसकी भनक लगते ही आरोपित फरार हो गया, जिसे देर रात पुलिस ने भोपाल के एक रैन बसेरा से गिरफ्तार कर लिया।
भोपाल से किया गिरफ्तार
रविवार को सिविल लाइन थाने की ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क प्रभारी वंदना मिश्रा ने बताया कि 13 साल की बेटी की शिकायत पर पिता 42 वर्षीय बलवीर सिंह राजपूत के खिलाफ पास्को, ज्यादती सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आरोपित घटना के बाद घर से भाग गया था, जिसे रात में ढाई बजे भोपाल स्थित एक रेन बसेरा से सोते समय गिरफ्तार किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved