• img-fluid

    फ्रेंडशिप डे के दिन रिश्ते का कत्ल, घर से बुलाकर दोस्तों ने कर दी युवक की हत्या

  • August 01, 2021

    छपरा. बिहार के सारण जिले में फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) के मौके पर दोस्त द्वारा ही दोस्त से विश्वासघात करते हुए हत्या किये जाने का मामला सामने आया है. छपरा के एकमा में घर से बुलाकर दोस्तों ने एक युवक की हत्या कर दी. एकमा थाना क्षेत्र के परसागढ़ उत्तरी पंचायत वार्ड 1 में राकेश कुमार साह नामक युवक की चाकू से गोद-गोदकर हत्या (Brutal Murder) कर दी गई. शनिवार की रात राकेश को उसके कुछ दोस्त घर से बुलाकर लो गए थे और अगले दिन सुबह उसकी लाश नहर किनारे मिली.

    परिजनों के शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है, जिनसे पूछताछ चल रही है. बताया जा रहा है कि राकेश का दोस्त सूरज बीती रात उसे बुलाकर ले गया और बाद में दोनों का बीच झगड़े की खबर आई. इसके बाद परिजनों ने राकेश की तलाश शुरु की तो उसका शव नहर किनारे झाड़ियों में मिला. परिजनों को आशंका है कि राकेश के दोस्तों ने ही उसकी हत्या की है. हालांकि पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है.

    परिजनों द्वारा बताया जा रहा है कि रितु पांडे के टोला सुनहरा नाहर के पास घटना को अंजाम दिया गया. जब राकेश कुमार साह देर रात तक घर नहीं लौटा तब लोगों ने खोजबीन जारी कर दी तभी किसी ग्रामीण द्वारा पता चला कि खून से लथपथ राकेश कुमार साह का शव सुनहरा नहर के किनारे पड़ा मिला है. शव को देखकर ग्रामीणों का होश उड़ गये और लोगों में मातम छा गया. मौके पर एकमा थाना प्रभारी देवकुमार तिवारी अपने दल बल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने शक के आधार पर तीन लोगों की गिरफ्तारी भी की है और मामले की तफ्तीश कर रही है.

    Share:

    Mahakaal दर्शन के लिए कई प्रदेशों के लोग आए, अधिकारी Tention में

    Sun Aug 1 , 2021
    धर्मशालाएँ भी कमरे खाली नहीं-महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, उत्तरप्रदेश के लोगों से होटलें फुल उज्जैन। नजदीक के शहर इंदौर में जहाँ एक ओर जिला प्रशासन ने विशेषकर महाराष्ट्र और केरल से आने वाले बाहरी लोगों को लेकर कोरोना फैलने की आशंका जताते हुए इन पर कड़ी निगरानी रखने और नाकों पर वाहनों की चैकिंग के आदेश […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved