img-fluid

सोनाक्षी सिन्हा की मां और रेखा के बीच क्‍या रिश्‍ता है?, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

May 10, 2024

नई दिल्‍ली(New Delhi) । सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha)इन दिनों अपनी लेटेस्ट वेब सीरीज (latest web series)’हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार’ में अपने किरदार(character) को लेकर तारीफें पा रही हैं। हाल ही में ‘हीरामंडी'(‘Hiramandi’) की प्रीमियर(premiere) रखा गया था जहां रेखा ने सोनाक्षी की खूब तारीफ की। इसी के साथ रेखा ने वहां खुद को सोनाक्षी कीदूसरी मां कहा और उनकी इस प्यारी अदा ने एक्ट्रेस को अवाक कर रख दिया। रेखा ने सोनाक्षी के परफॉर्मेंस के लिए दिल खोलकर तारीफ की।

फरीदन और उसकी मां रेहाना की चुनौतीपूर्ण डबल किरदार निभाते हुए सोनाक्षी सिन्हा ने अपने रोल के लिए तारीफें पा रही हैं। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने सीरीज में अपने काम को लेकर बातें करते हुए दिग्गज एक्ट्रेस रेखा से मिली तारीफ पर कुछ बातें कहीं। पिंकविला से बातें करते हुए सोनाक्षी ने बताया कि ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ के प्रीमियर के दौरान रेखा ने उनकी काम की तारीफ की। सोनाक्षी ने कहा कि रेखा ने खुद को उनकी दूसरी मां बताया है।


रेखा ने सोनाक्षी की मां से कहा- ये मेरी बेटी है

सोनाक्षी ने कहा, ‘रेखा बहुत प्रभावित थीं। उन्होंने मेरी मां से कहा कि वह मेरी दूसरी मां हैं और जब मैं और मेरी मां वहां थे, तो उन्होंने मेरी मां से कहा- ये मेरी बेटी है, आपकी बेटी नहीं।’ सोनाक्षी ने बताया कि रेखा उनसे कितना प्यार करती हैं।

‘उनके शब्द बहुत मायने रखते हैं’

सोनाक्षी ने रेखा जैसे सम्मानित कलाकार से तारीफ पाने के महत्व को स्वीकारते हुए उनके प्रति अपना आभार जताया। उन्होंने कहा, ‘उनके शब्द बहुत मायने रखते हैं क्योंकि आप जानते हैं कि वह खुद अपने काम के साथ-साथ डीवा हैं और एक व्यक्ति के रूप में वह कितनी खूबसूरत हैं। उनके जैसे किसी व्यक्ति से यह सुनना आश्चर्यजनक लगता है।’

Share:

अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत की राह में ED आज खड़ी करेगी नई मुश्किल, चार्जशीट में APP को भी बनाएगी आरोपी

Fri May 10 , 2024
  नई दिल्ली. दिल्ली के शराब घोटाले (Alcohol scandals) में आज बड़ा दिन है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) आज ट्रायल कोर्ट (Trial Court) में आबकारी नीति मामले में अपनी चार्जशीट (charge sheet) दाखिल करने की तैयारी में है. ईडी की चार्जशीट को लेकर नया खुलासा हुआ है. सूत्रों का कहना है कि इस चार्जशीट में दिल्ली […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved