• img-fluid

    रिश्तों को किया शर्मसार, सगे चाचा ने 10 साल की भतीजी से किया बलात्कार

  • November 05, 2022

    किशनगंज: बहादुगंज थाना क्षेत्र के कोई मरी में मानवता को शर्मसार करते हुए चाचा ने अपनी 10 वर्षीय भतीजी से बलात्कार किया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन घटना से लोग बेहद आक्रोशित हैं. सगे चाचा द्वारा अपनी ही भतीजी के साथ किया गया दुष्कर्म का यह मामला जानकर लोग सकते में हैं. हालांकि, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को अरेस्ट कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

    एसडीपीओ अनवर जावेद ने बताया, शुक्रवार की सुबह सूचना प्राप्त हुई कि बहादुरगंज थाना अंतर्गत ग्राम कोईमारी में एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना घटित हुई है, जिसका इलाज किशनगंज के प्राईवेट नर्सिंग होममें चल रहा है. उक्त सूचना पर महिला थाना किशनगंज द्वारा शीघ्र पहुंचकर पीड़िता से पूछताछ की तो उसने अपने साथ की गई हैवानियत के बारे में बताया.

    एसडीपीओ के अनुसार, बच्ची ने बताया कि वह कक्षा चार की छात्रा हैं. रात में उसके अपने चाचा के ने जबरदस्ती दुष्कर्म किया. जब रात्रि में ही उसकी हालत खराब होने लगी तो परिजनों द्वारा किशनगंज के प्राईवेट नर्सिंग होम में इलाज के लिए लाया. बाद में जिसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल किशनगंज में भर्ती कराया गया.


    मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी चाचा तौहिद आलम को गिरफ्तार कर लिया और अग्रतर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पीड़िता के बयान पर किशनगंज महिला थाना कांड सं 45/22 दर्ज कर लिया गया है. उसपर धारा-376/376(एबी)भा.द.वि. एवं 4/6 पॉक्सो अधिनियम के अन्तर्गत कांड दर्ज किया गया है. पुलिस ने कहा कि उक्त कांड का त्वरित विचारण कराते हुए आरोपी को सख्त सजा दिलाई जाएगी.

    बहरहाल, मासूम का इलाज तो जारी है, लेकिन चाचा की इस करतूत से इलाके में चर्चा का विषय बना दिया है. लोग अपने सगे संबंधियों पर भी भरोस न करें तो किस पर करें.लोग सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर यह समाज किस तरफ जा रहा है. जरूरत है ऐसे लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिले ताकि दोबारा कोई ऐसा घटना न हो और ऐसे लोगों की काउंसिलिंग भी करायी जानी चाहिए.

    Share:

    पैनिक बटन और जीपीएस के लिए बस संचालकों को मिलेगा चार माह का समय

    Sat Nov 5 , 2022
    जीपीएस और पैनिक बटन न होने पर नहीं हो रहा फिटनेस टेस्ट, बस संचालकों ने प्रमुख सचिव से मिलकर की शिकायत इन्दौर।  प्रदेश में यात्री वाहन संचालकों (Passenger Vehicle Operators) को अपने वाहनों (Vehicles) में जीपीएस (GPS) और पैनिक बटन (Panic Button) लगाने के लिए चार माह का और समय मिल सकता है। बस संचालकों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved