img-fluid

इंदौर: प्रेमिका के लिए पत्नी की हत्या की कोशिश, पहले ईंट सिर पर मारी फिर बालकनी से नीचे फेंका

February 28, 2024

इंदौर। शहर के बाणगंगा थाना इलाके (Banganga police station area) में दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बेहरहम पति (Husband) ने अपनी प्रेमिका के लिए पत्नी (Wife) की हत्या की कोशिश की। आरोपी पति ने ईट से पत्नी के सिर पर कई बार किया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके साथ ही आरोपी पति ने पत्नी को बालकनी से नीचे फेंकने की कोशिश भी की कुछ लोगों ने पति की इस हरकत को मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया (Social media) पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने आरोपी पति जितेंद्र परमार को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर लिया है।

बचने की कोशिश की तो घसीटा

पूजा परमार अपने दो बच्चों के साथ बाणगंगा के नरवर में रहती है। पूजा ने पुलिस को बताया, ‘रविवार को मैं दवा लेकर सो रही थी। इसी दौरान पति जितेंद्र अपनी दूसरी पत्नी गायत्री, मां बसंती बाई और बहन पायल के साथ घर में घुस आए। जितेंद्र ने छुरा उठा लिया। सास, ननंद और गायत्री ने मुझे पकड़ लिया। पति ने कहा बहुत मुंह चलाती है, आज तुझे मार ही डालूंगा। यह कहकर छुरे से मेरे सिर पर वार किया। फिर दोनों हाथों पर छुरा मारा। बाल पकड़कर घसीटते हुए बालकनी में ले आया। बालकनी से नीचे फेंकने की कोशिश की। सास, ननंद और गायत्री वहां से भाग गए। पति जितेंद्र रुका रहा। उसने ईंट उठाई और कई बार मेरे सिर पर वार किए। भागी तो पीछे से पकड़ लिया। पीठ और कंधे पर छुरे से वार किया। चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए आए। बाणगंगा पुलिस ने आरोपी जितेंद्र परमार पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

Share:

सिंगर अब्दू रोजिक से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई पूछताछ, वकील बोले- उनका इस मामले से कोई लेना देना नहीं

Wed Feb 28 , 2024
मुंबई (Mumbai) । तजाकिस्तान (tajikistan) के जाने-माने सिंगर अब्दू रोजिक (Singer Abdu Rojik) दुनियाभर में अपनी फैन फॉलोइंग रखते हैं. रियलिटी शो बिग बॉस 16 में अब्दू ने हिस्सा लिया था. यहीं से वो फैंस के दिलों पर राज करने लगे. लेकिन अब अब्दू रोजिक अपनी क्यूटनेस और गाने के लिए नहीं बल्कि मनी लॉन्ड्रिंग […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved