जबलपुर। पाटन थानांतर्गत रिश्तों को कलंकित करने की एक घटना सामने आई है, यहां एक पिता ने ही अपनी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी को लगभग एक वर्ष तक हवस का शिकार बनाया। पिता की हरकतों से त्रस्त हो चुकी बेटी ने गुरुवार को थाना पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी है, जिस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया।
|पुलिस के अनुसार पाटन क्षेत्र में रहने वाली 15 वर्षीय नाबालिग की मां का लगभग दस वर्ष पहले निधन हो गया, इसके बाद से वह अपने पिता के साथ अपने आपको सुरक्षित समझ रही थी, लेकिन उसे क्या पता था कि जिनके पास वह अपने आप को महफूज समझ रही है, वे ही उसकी जिंदगी को बर्बाद करने का सपना देख रहे है। लगभग एक वर्ष पहले नाबालिग घर में सो रही थी, इस दौरान पिता ने उसे अपनी हवस का शिकार बना लिया, इसके बाद जब भी मौका मिलता वह नाबालिग बेटी के साथ दुराचार करता रहा। हवस का शिकार हो रही बेटी को जब यह बर्दाश्त नहीं हुआ तो उसने थाने पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी। पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ पास्को एक्ट एवम धारा-376 के तहत बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया।