• img-fluid

    रेखा झुनझुनवाला ने खरीदा करोड़ों का अपार्टमेंट, जानिए कितनी है कीमत?

  • March 24, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) देश के दिग्गज निवेशकों में गिनी जाती हैं. देश के निवेशक उनके निवेश पर लगतार नजर रखते हैं. दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की पत्नी रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) ने कई ऐसी कंपनियों में पैसा लगाया है, जो बाद में मल्टीबैगर साबित हुईं. हाल ही में उन्होंने दक्षिण मुंबई के पॉश इलाकों में गिने जाने वाले वलकेरेश्वर इलाके में एक अपार्टमेंट खरीदा है. इस अपार्टमेंट पर उन्होंने 11.76 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।


    59 लाख रुपये स्टाम्प ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन चार्ज भरा
    मनी कंट्रोल ने इंडेक्स टैप के हवाले से दी एक रिपोर्ट के अनुसार, रेखा झुनझुनवाला के इस अपार्टमेंट (Rekha Jhunjhunwala Apartment) का कार्पेट एरिया 1666 स्क्वायर फीट है. यह प्रॉपर्टी लगभग 50 साल पुरानी बिल्डिंग रॉकसाइड अपार्टमेंट में है, जो कि अरब सागर के नजदीक है. प्रॉपर्टी दस्तावेज के अनुसार, इस अपार्टमेंट की खरीद 15 मार्च, 2024 को हुई है. रेखा झुनझुनवाला ने स्टाम्प ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन चार्ज के तौर पर लगभग 59 लाख रुपये चुकाए हैं. इस अपार्टमेंट में उन्हें लगभग 376 स्क्वायर फीट की एक कार की पार्किंग भी मिली है।

    कभी मुंबई का सबसे महंगा इलाका था वलकेरेश्वर
    वलकेरेश्वर और मालाबार हिल को एक समय पर मुंबई के सबसे महंगे इलाकों में गिना जाता था. साथ ही इन इलाकों की रियल एस्टेट प्रोजेक्ट भी देश के सबसे महंगे माने जाते थे. इसके बाद आसपास के कई इलाकों में लग्जरी और प्रीमियम प्रोजेक्ट आए. इसके बाद वलकेरेश्वर और मालाबार हिल की कीमतें उतनी नहीं रह गईं।

    नवंबर में खरीदी थी 740 करोड़ की प्रॉपर्टी
    नवंबर, 2023 में ही रेखा झुनझुनवाला की कंपनी किनटीस्टो एलएलपी (Kinnteisto LLP) ने बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में लगभग 1.94 लाख स्क्वायर फीट कॉमर्शियल स्पेस खरीदा था. इस डील पर लगभग 740 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. नाइट फ्रेंक की एक रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई में प्रॉपर्टी की कीमतें पिछले एक साल में लगभग 10 फीसदी बढ़ी हैं।

    Share:

    राघव चड्ढा ने की लंदन में खालिस्तान समर्थक सांसद से मुलाकात, AAP पर भड़की भाजपा

    Sun Mar 24 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद राघव चड्ढा (MP Raghav Chadha) की ब्रिटिश लेबर सांसद प्रीत गिल (British Labor MP Preet Gill) से मुलाकात पर सवाल उठाया है। भगवा पार्टी ने खालिस्तान अलगाववाद की वकालत करने वाले और सामाजिक तौर पर भारत विरोधी भावनाओं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved