मेरठ । मेरठ (Meerut) में सौरभ हत्याकांड (Saurabh murder case) के आरोपी साहिल और मुस्कान (Sahil and Muskaan) का केस रेखा जैन (Rekha Jain) लड़ेंगी। दोनों आरोपियों से पूछताछ के लिए वह जल्द जेल में मिलने जाएंगी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से रेखा जैन को नामित किया गया है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेरठ के सचिव उदयवीर सिंह ने बताया कि सबको न्याय दिलाना विधिक प्राधिकरण की जिम्मेदारी है। धारा 12 के तहत सौरभ हत्याकांड के आरोपियों साहिल और मुस्कान को भी निशुल्क कानूनी सहायता दी गई है।
उन्होंने बताया कि रेखा जैन चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल हैं। रेखा जैन के साथ डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल नासिर अहमद और असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल अम्बर सहारण, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल चंद्रिका कौशिक भी रेखा जैन को सहयोग करेंगे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेरठ सचिव ने बताया विधिक सहायता के लिए जेल से मुस्कान और साहिल की कानूनी सहायता के लिए पत्र प्राप्त हुआ था। इसके तहत विधिक प्राधिकरण ने यह सुविधा उपलब्ध कराई है।
हत्याकांड में बाकी लोगों की भूमिका की जांच शुरू
सौरभ हत्याकांड को अंजाम देने के बाद मुस्कान और साहिल शिमला, मनाली और कसोल घूमने चले गए थे। सौरभके परिजनों ने इस मामले में कुछ और लोगों की भी भूमिका होने का आरोप लगाया था। कहा था कि मुस्कान के परिजनों को सौरभ की हत्या की जानकारी थी, लेकिन 15 दिन तक किसी ने पुलिस को सूचना नहीं दी। ऐसे में पुलिस ने बाकी लोगों की भूमिका की जांच शुरू कर दी है।
सौरभ की हत्या का खुलासा 18 मार्च को हुआ था। इसके बाद शव को नीले ड्रम से निकाला गया। मामले में सौरभ के भाई बबलू राजपूत ने मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने सौरभ की पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को गिरफ्तार कर 19 मार्च को जेल भेजा था। इस मामले में सौरभ के भाई और मुकदमा वादी बबलू राजपूत ने पुलिस के सामने आरोप लगाया था कि वारदात में कुछ अन्य लोगों की भूमिका भी है। उन्होंने क्राइम ब्रांच से जांच कराने की मांग की थी। सौरभ के परिजनों के आरोप पर पुलिस ने हत्याकांड में बाकी लोगों की भूमिका की जांच शुरू की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved