img-fluid

एक्टिंग छोड़ bollywood celebs को कॉल कर गाना सुना रही रेखा

March 14, 2021

नई दिल्ली। बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री(Bollywood veteran actress) रेखा (Rekha) ने अपनी एक्टिंग(Acting) की अदाओं से तो सभी का दिल जीत ही रखा है, एक्ट्रेस का सिगिंग टैलेंट(Acting Siging Talent) भी काफी शानदार है. कुछ फिल्मों में अपनी गायकी से सभी को इंप्रेस (Impress) कर चुकीं रेखा अब दोबारा अपने उस टैलेंट को धार देने में लगी हुई हैं. आजकल एक्ट्रेस एक्टिंग छोड़ गाना गाने लगी (singing song) हैं. आलम ये दिख रहा है कि एक्ट्रेस बॉलीवुड सेलेब्स (Actress bollywood celebs )को फोन मिला उन्हें पूरा-पूरा गाना सुना रही (Singing the whole song) हैं.

खबरों के मुताबिक हाल ही में रेखा (Rekha) ने बॉलीवुड की एक मशहूर अभिनेत्री को फोन मिला पूरा गाना सुनाया. रेखा का गाना सुन वो एक्ट्रेस भी हैरान रह गई और बस तारीफ करती दिखी. उस एक्सपीरियंस (Experience) के बारे में एक्ट्रेस ने बताया है- मैं तो हैरान थी जब रेखा (Rekha) जी का फोन मुझे आया. वे वैसे तो हमेशा ही अच्छे से मिलती हैं, लेकिन हमारी ज्यादातर मुलाकात अवॉर्ड शो के दौरान ही होती हैं. ऐसे में कोरोना की वजह से मैं लंबे समय से नहीं मिली थी. ऐसे में उनका फोन आना बड़ा सरप्राइज(Surprise) था. रेखा जी ने फोन पर मेरे लिए पूरा गाना गाया. उन्होंने बहुत खूबसूरती से वो गाना गाया.

अब ये बात तो सभी को मालूम है कि रेखा, लता मंगेश्कर(Rekha, Lata Mangeshkar) की बहुत बड़ी फैन (Big fan) रही हैं. उनके हर गाने को सुनने से लेकर उनसे प्रेरित होने तक, एक्ट्रेस ने कई मौकों पर बताया है कि वे लता दीदी को काफी फॉलो करती हैं. लेकिन पिछले कई सालों से रेखा का ये सिगिंग टैलेंट देखने को नहीं मिल रहा था. ऐसे में अब जब एक्ट्रेस ने अचानक से यूं फोन मिला गाना गाया, तो फैन्स भी हैरान रह गए और कई सेलेब्स भी सोचने को मजबूर दिखे. वैसे सवाल तो ये भी उठता है कि क्या रेखा अब अपनी जिंदगी के इस पड़ाव पर सिंगिंग को बतौर एक करियर देखती हैं? इस सवाल पर एक्ट्रेस की तरफ से कोई जवाब नहीं है.



वैसे मालूम हो कि रेखा का सिंगिंग टैलेंट फिल्म खूबसूरत और एक नया रिश्ता में देखने को मिला था. दोनों ही फिल्मों में एक्ट्रेस ने अपनी मधुर आवाज से सभी का दिल जीता था. ये वो दौर था जब एक्ट्रेस की अदाएं तो दिल बहलाती ही थीं, इसके अलावा उनकी आवाज भी सभी के दिल में सीधे घर कर जाती थी.

Share:

Irfan Pathan के ट्वीट का फैन ने उड़ाया मजाक, तेज गेंदबाज ने दिया ये जबाब

Sun Mar 14 , 2021
नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team india) के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) आज-कल रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडियन लेजेंड्स की ओर से खेल रहे हैं। पठान ने इंग्लैंड लेजेंड्स के खिलाफ शानदार हाफ-सेंचुरी बनाई थी। भारतीय क्रिकेट टीम को शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के पहले मैच में 8 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved