img-fluid

रेखा गुप्‍ता होंगी दिल्‍ली की नई मुख्‍यमंत्री, BJP ने लगाई मुहर, जाने कितनी संपत्ति की है मालकिन

  • February 20, 2025

    नई दिल्‍ली । बीजेपी (BJP) ने दिल्‍ली के नए मुख्‍यमंत्री का ऐलान कर दिया है. रेखा गुप्‍ता को दिल्‍ली का नया मुख्‍यमंत्री (Delhi CM Rekha Gupta) बनाया गया है. नए मुख्यमंत्री को लेकर कई नामों को लेकर चर्चा चल रही थी. लेकिन अब रेखा गुप्‍ता के नाम पर मुहर लग गई है. भाजपा ने नए मुख्‍यमंत्री के तौर पर रेखा गुप्‍ता के नाम का ऐलान कर दिया है.

    रेखा गुप्ता दिल्ली की शालीमार बाग विधानसभा सीट से विधायक हैं. वे मौजूदा समय में दिल्ली बीजेपी की महासचिव और बीजेपी के महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं. 1995-96 में उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ का चुनाव लड़ा और अध्यक्ष बनीं. 50 वर्षीय रेखा का जन्म हरियाणा के जींद जिले के नंदगढ़ गांव में 1974 में हुआ था.

    चुनावी हलफनामे के मुताबिक, रेखा गुप्ता की कुल संपत्ति लगभग 5.3 करोड़ रुपये है, जिसमें देनदारियां 1.2 करोड़ रुपये की हैं. उन्‍होंने एलएलबी की पढ़ाई की है. रेखा गुप्ता के पास में 1,48,000 नकद है. जबकि इनके बैंक अकाउंट में 72.94 लाख रुपये डिपॉजिट है. उनके अलग-अलग कंपनियों में शेयर भी हैं. इसके अलावा, इनके पास एलआईसी में 53 लाख रुपये का निवेश भी है.


    शेयर में इतना निवेश
    रेखा गुप्‍ता ने शेयरों में भी निवेश किया है. इन्‍होंने केशव सहकारी बैंक और हिंदुस्‍तान समाचार लिमिटेड के शेयर खरीदें हैं. इन्‍होंने शेयर में कुल 9.29 लाख रुपये से ज्‍यादा का निवेश किया है. इनके और इनके स्‍पॉउस के नाम पर LIC की कई पॉलिसी है, जिसकी कीमत 53.68 लाख रुपये है.

    पति के नाम पर कार
    दिल्‍ली के नए मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता के नाम पर कोई कार नहीं है. इनके पति के नाम पर एक कार मारुति XL6 है, जिसकी कीमत 4,33,500 रुपये है. इसके अलावा, इनके पास 225 ग्राम की ज्‍वैलरी है, जिसकी कीमत 18 लाख रुपये है. वहीं इनके पति के पास 135 ग्राम की ज्‍वैलरी है, जिसकी वैल्‍यू 11 लाख रुपये है. कुल चल संपत्ति की बात करें तो इनके पास 2 करोड़ 72 लाख की चल संपत्ति है.

    2.60 करोड़ का घर
    अचल संपत्तियों की बात करें तो रोहिणी और शालीमार में रेखा गुप्‍ता के एक-एक घर हैं. इसके अलावा, रोहिणी दिल्‍ली में इनके पति के नाम पर भी एक घर है. इन घरों की कुल कीमत 2 करोड़ 60 लाख रुपये बताई गई है.

    Share:

    रेखा गुप्ता के CM बनने पर पति ने दी प्रतिक्रिया, कहा- बीजेपी में वन मैन रोल नहीं, सर्वसम्मति से हुआ फैसला

    Thu Feb 20 , 2025
    नई दिल्‍ली । दिल्ली (Delhi) की शालीमार बाग विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर पहली बार विधायक बनीं रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) आज मुख्यमंत्री (Chief Minister) पद की शपथ लेंगी. बीजेपी के विधायक दल की बैठक में रेखा गुप्ता को सर्वसम्मति से दिल्ली विधानसभा में सदन का नेता चुना गया. इस मौके पर रेखा गुप्ता के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved