img-fluid

कायाकल्प टीम ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण

January 22, 2023

  • निरीक्षण से पहले सब चकाचक

विदिशा। प्रदेश के अस्पतालों में ग्रेडिंग को लेकर राज्यस्तरीय कायाकल्प टीम ने विदिशा जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने वार्ड, दवा कक्ष, ओपीडी, डिलीवरी रूम, वैक्सीन सेंटर, लेवर रूम, किचन, इमरजेंसी वार्ड, गार्डन के साथ अन्य सेवाओं सहित पूरे अस्पताल परिसर का जायजा लिया। विदिशा में कायाकल्प टीम के तीन वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कायाकल्प टीम के मेंबरों ने जिला चिकित्सालय का बारीकी से निरीक्षण किया और जांच पड़ताल की।

बारीकीसे निरीक्षण किया
उन्होंने जहां चिकित्सालय की साफ सफाई व्यवस्था देखी तो वही मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। टीम ने इमरजेंसी वार्ड, ऑपरेशन थियेटर, ओपीडी एक्सरे एवं पैथोलॉजी का बारीकी से निरीक्षण किया गया। इस दौरान टीम ने टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं की जांच एवं उपचार आदि की प्रगति रिपोर्ट की भी जांच की।


संबंधित सवालों के जवाब दिए
जिला अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण करने के साथ मरीजों से भी बातचीत कर जानकारी जुटाई। टीम ने बारीकी से चिकित्सालय की साफ.सफाई, संक्रमण से बचाव और रख.रखाव की स्थिति को देखा।निरीक्षण के क्रम में टीम ने अस्पताल के कर्मचारियों से उनके कामों के विषय में भी जानकारी ली और संबंधित विषय पर सवाल जवाब किए।

जांच पड़ताल की
कायाकल्प टीम ने देर शाम तक जिला चिकित्सालय के रिकार्डों की जांच पड़ताल की बताया कि टीम ने चिकित्सालय के 6 महीने के रिकार्डो को खंगाला और बारीकी से निरीक्षण किया। कायाकल्प की टीम में डिप्टी डायरेक्टर डॉ प्रमोद गोयलए स्टेट क्वालिटी हेड डॉ विवेक मिश्रा और सीहोर के सिविल सर्जन डॉक्टर प्रवीर गुप्ता शामिल थे। उल्लेखनीय है कि पिछली बार कायाकल्प के निरीक्षण में विदिशा जिला चिकित्सालय सुविधाओं, सेवाओं की गुणवत्ता और व्यवस्थाओं के मामले में प्रदेश में प्रथम नंबर पर आया था और पुरस्कार के रुप में 50 लाख रुपए भी मिले थे।
फोटो सलंग्र 8

 

Share:

भाजपा नेता ने सैन्य अफसर की पत्नी को पीटा, जबलपुर पुलिस ने मामला टाला तो सेना ने दिया दखल

Sun Jan 22 , 2023
आर्मी अस्पताल में कराया महिला का मेडिकल भोपाल। जबलपुर में एक सैन्य अधिकारी की पत्नी ने भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राममूर्ति मिश्रा पर बदसलूकी और थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है। महिला की शिकायत पर जबलपुर पुलिस ने आरोपी भाजपा नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की बजाए मामले को टाल दिया। घटना से जुड़ा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved