• img-fluid

    80 करोड़ में यूनिवर्सिटी का कायाकल्प

  • March 17, 2024

    • वर्षों पुराने भवनों को मिलेगा नया स्वरूप

    इंदौर। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी का क्षेत्र नए शैक्षणिक सत्र में सीमित दायरा हो जाएगा। इस बार बजट में डेढ़ सौ करोड़ रुपए का घाटा दिखाया गया है। यूनिवर्सिटी अपने पुराने भवनों का कायाकल्प करने जा रही है। इसके लिए 80 करोड़ रुपए का बजट में प्रावधान रखा गया है। प्रदेश की श्रेष्ठ यूनिवर्सिटी में देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी का नाम आता है। खंडवा रोड और आरएनटी मार्ग पर बने यूनिवर्सिटी के विभिन्न भवन अब 1 साल में नए स्वरूप में नजर आएंगे। यूनिवर्सिटी में तकरीबन आधा दर्जन भवन की मरम्मत और अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने के लिए बड़ी राशि का प्रावधान किया है, वहीं यूनिवर्सिटी ने इस बार तकरीबन डेढ़ सौ करोड़ रुपए का अतिरिक्त घाटा बजट में दिखाया है।

    दरअसल यूनिवर्सिटी प्रतिवर्ष 320 करोड़ रुपए बजट की राशि रहती है, लेकिन इस बार 466 करोड रुपए का बजट यूनिवर्सिटी ने प्रस्तुत किया है, जिसमें से कर्मचारी और प्रोफेसर के वेतन भत्तों पर 55 से 60 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रावधान है। दिक्कत तो इस बात की है कि यूनिवर्सिटी अब सिर्फ इंदौर, धार और झाबुआ तीन जिलों में सिमटकर नए शैक्षणिक सत्र में रह जाएगी, जिससे यूनिवर्सिटी की आय भी घटेगी। बावजूद यूनिवर्सिटी का भारी भरकम बजट का समायोजन आगामी समय में कैसे होगा, इसका जवाब तो वित्तीय विभाग के पास भी नजर नहीं आ रहा। हां इतना जरूर है कि खंडवा रोड के पुराने भवन नए स्वरूप में नजर आएंगे।

    Share:

    1 अप्रैल से बीएसएफ और पुलिस कैंटीन में सस्ता मिलेगा सामान

    Sun Mar 17 , 2024
    केंद्र सरकार ने जीएसटी को आधा किया इंदौर। 1 अप्रैल से इंदौर सहित देश की सभी पुलिस और अर्धसैनिक बलों के कैंटीन से मिलने वाला सामान सस्ता मिलेगा। केंद्र सरकार ने ऐसी सभी कैंटीन जिन्हें पुलिस कल्याण भंडार कहा जाता है, से बेचे जाने वाले सामान पर जीएसटी को आधा करने का फैसला लिया है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved