उज्जैन । नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल कल सुबह उज्जैन पहुँचेंगे और महाकालेश्वर के दर्शन करेंगे। आज सुबह उनके दौरे से पहले इंदौर से उज्जैन तक रिहर्सल की गई जिसमें कारों का काफिला उज्जैन तक दौड़ते हुए आया। उल्लेखनीय है कि नेपाली प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल कल सुबह 11 बजे उज्जैन पहुँचेंगे और वे इंदौर एयरपोर्ट से कारों के काफिले के साथ यहाँ आएंगे। यहाँ पहुंचने के बाद श्री दहल महाकालेश्वर मंदिर जाकर दर्शन करेंगे तथा पूरे मंदिर तथा महाकाल लोक का दौरा करेंगे। श्री दहल के आने के आने से पहले आज प्रशासनिक तौर पर उनके दौरे की रिहर्सल की गई है।
सुबह कारों का काफिला इंदौर से उज्जैन तक सायरन बजाते हुए दौड़ा और उज्जैन आया। बताया जा रहा है कि नेपाली प्रधानमंत्री के कारकेट में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। कल नेपाली प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए आज सुबह रिहर्सल की गई और पूरे मार्ग पर पुलिस व्यवस्था लगाई गई। यह व्यवस्था उज्जैन आने तथा यहाँ से रवाना होने तक लगी रहेगी। इधर आज सुबह रिहर्सल के तौर पर कारों का काफिला इंदौर से उज्जैन के लिए रवाना हुआ और दोपहर में यहाँ आया। इस रिहर्सल के आधार पर ही कल प्रधानमंत्री का दौरा होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved