उज्जैन। कल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शहर आ रहे हैं। उनके आगमन की तैयारियाँ अंतिम चरणों में चल रही है और आज सुबह राष्ट्रपति के आगमन से लेकर अंत तक के आयोजन स्थलों पर मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम की रिर्हसल की गई। इसमें संभागायुक्त खुद डमी राष्ट्रपति बने। अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन के अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कल शामिल होंगे। इसके लिए वे कल सुबह 9.30 बजे हेलीकाप्टर से उज्जैन पहुँचेंगे। उनका वायु यान देवास रोड स्थित नागझिरी पर तैयार की गई हेलीपेड पर उतरेगा। इसके बाद वे यहाँ से सर्किट हाउस जाएँगे तथा कुछ देर रूकने के बाद वे सुबह साढ़े 10 बजे कालिदास अकादमी के संकुल हाल में आयोजित आयुर्वेद महासम्मेलन अधिवेशन में पहुँचेंगे। इसके बाद उनका महाकाल दर्शन करने का कार्यक्रम रहेगा और इसके बाद वे अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। इसे देखते हुए कल राष्ट्रपति के आने से दो घंटे पहले ही देवास रोड स्थित नागझिरी में हेलीपेड से सर्किट हाउस, सर्किट हाउस से कोठी रोड होकर कालिदास अकादमी तक तथा यहाँ से पुन: कोठी होते हुए वापसी से इंजीनियरिंग कॉलेज रोड, महामृत्युंजय द्वार, हरिफाटक ब्रिज के नीचे जंतर-मंतर मार्ग, नृसिंहघाट होकर हरसिद्धि, बड़ा गणेश मंदिर से महाकाल तक के मार्ग का ट्राफिक डायवर्ट रहेगा।
इन मार्गों को राष्ट्रपति के आने से दो घंटे पहले बेरिकेट्स लगाकर रोक दिया जाएगा तथा उनके जाने के लगभग एक घंटे बाद खोला जाएगा। राष्ट्रपति की सुरक्षा में भी प्रोटोकाल के मुताबिक सारी तैयारियाँ रहेगी। इसमें 2 हजार से ज्यादा पुलिस जवानों के अलावा हथियार बंद जवान, रेपिड एक्शन फोर्स, दो बटालियन, क्विक रिस्पांस फोर्स, इमरजेंसी रिस्पांस फोर्स, सेना क्लोज प्रोटेक्शन फोर्स के अलावा प्रेसिडेंट बॉडी गार्ड की टीमें तैनात रहेगी। महाकालेश्वर मंदिर में भी राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए सभी तैयारियाँ कर ली गई है। यहाँ प्रवेश से लेकर निर्गम द्वार तक हरे और लाल कारपेट बिछाए जाएँगे। मंदिर के गर्भगृह को मोगरे के फूलों से सजाया जाएगा। मंदिर परिसर में ही राष्ट्रपति और उनके साथ आने वाले विशिष्ट लोगों के लिए ग्रीन कक्ष भी बनाया जाएगा। कार्यक्रम स्थल, हेलीपेड और सर्किट हाउस पर भी कड़ा सुरक्षा घेरा रहेगा। इधर राष्ट्रपति के कल के दौरे में मिनिट टू मिनिट तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज सुबह पुलिस प्रशासन ने रिहर्सल की। इसमें बतौर डमी राष्ट्रपति संभागायुक्त संदीप यादव शामिल हुए। रिहर्सल में पुलिस लाईन स्थित हेलीपेड पर राष्ट्रपति के हेलीकाप्टर की लेंडिंग, वहाँ उनकी अगवानी और स्वागत में लगने वाले समय का आंकलन किया गया। इसके बाद डमी राष्ट्रपति का काफिला यहाँ से सर्किट हाउस पहुँचा, सर्किट हाउस से कालिदास अकादमी पर भी यहाँ आयोजित होने वाले समारोह में राष्ट्रपति के आगमन, उनके भाषण आदि के समय का आंकलन किया गया। इसके बाद यहाँ से रिहर्सल का काफिला महाकाल की ओर बढ़ा, वहाँ भी रिहर्सल की गई। पूरे शहर को कल नो ड्रोन और फ्लाईंग झोन घोषित किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved