उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर के सामने आज सुबह नियमित दर्शनार्थी एकत्रित हुए। इनमें शामिल महिला और पुरूषों ने मंदिर की नई दर्शन व्यवस्था और श्रद्धालुओं के साथ महाकाल के कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे अभद्र व्यवहार की निंदा की। झांझ मंजीरे बजाकर विरोध में एक ज्ञापन भी दिया गया। उल्लेखनीय है कि 11 सितंबर से महाकालेश्वर मंदिर में मंदिर समिति ने दर्शन व्यवस्था में कई बदलाव किए है। इनमें प्रोटोकाल और भस्मारती दर्शन की अनुमति पर शुल्क भी लगाया गया है। इसका विरोध पहले दिन से ही हिंदूवादी संगठन और कांग्रेस कर रही है।
वहीं आज सुबह 10 बजे के करीब महाकाल मंदिर के मुख्य द्वार के सामने नियमित दर्शनार्थियों ने एकत्रित होकर झांझ मंजीरे बजाते हुए विरोध शुरू कर दिया। इनमें शामिल महिला और पुरूष नियमित दर्शनार्थियों का कहना था कि मंदिर समिति के नए नियम के कारण नियमित दर्शनार्थियों को भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा। मंदिर के कर्मचारी भी नियमित दर्शनार्थियों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर रहें। जबकि नियमित दर्शनार्थियों के लिए मंदिर समिति को अलग से व्यवस्था करनी चाहिए। इन मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन के बाद सभी ने एक ज्ञापन मंदिर के सहायक प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। यह ज्ञापन महाकाल मंदिर समिति के अध्यक्ष और कलेक्टर के नाम था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved