• img-fluid

    शनिवार-रविवार सहित सरकारी छुट्टियों पर भी होगी रजिस्ट्री

  • March 02, 2024

    • खुले रहेंगे सभी रजिस्ट्रार कार्यालय, कर्मचारियों को सिर्फ होली का अवकाश ही मिलेगा

    इंदौर। वित्तीय वर्ष समाप्त होने के पहले रजिस्ट्रार कार्यालय के अधिकारियों ने टारगेट पूरा करने और आम जनता को लाभ पहुंचाने के लिए शनिवार और रविवार के साथ सरकारी छुट्टियों पर भी रजिस्ट्रार कार्यालय खोलने के निर्देश जारी किए हैं। शिवरात्रि, गुड फ्राइडे जैसे शुभ मुहूर्त पर भी रजिस्ट्री हो सकेंगी। विभाग ने आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पहल की है। अपने घर दुकान खेत या जमीन का सपना देख रहे लोगों को लाभ दिलाने के लिए रजिस्ट्रार कार्यालय मैं छुट्टी के दिन भी रजिस्ट्री करने की पहल की है होली के अवकाश को छोडक़र सभी सरकारी छुट्टियो शनिवार रविवार के दिनों में भी रजिस्टर कार्यालय के सभी पंजीयन केंद्रों पर दस्तावेजों का पंजीयन हो सकेगा।

    8 मार्च को शिवरात्रि, गुडफ्राइडे, रंगपंचमी जैसे सरकारी व क्षेत्रीय अवकाश घोषित किए गए हैं, लेकिन 25 मार्च को छोडक़र सभी छुट्टियों पर भी रजिस्ट्रार कार्यालय खुले रहेंगे। मुख्य रजिस्टर दीपक शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार विभाग को 2540 करोड़ का टारगेट दिया गया था, जिसके अनुसार अब तक विभाग ने 2051 करोड़ का रेवेन्यू सरकार को उपलब्ध कराया है। लगभग 1 लाख 53 हजार 800 दस्तावेज का पंजीयन कराया जा चुका है। विभाग में हर वर्ष की तुलना में इस बार 10 प्रतिशत ज्यादा रेवेन्यू एकत्रित कर लिया है। ज्ञात हो कि नए वित्तीय वर्ष में जमीनों की गाइडलाइन बढ़ाई जानी है, जिसे देखते हुए तैयारी की जा रही हैं। हर वर्ष मार्च महीने में सबसे ज्यादा रजिस्ट्री होती आई है,जिसे देखते हुए सभी रजिस्ट्रार कार्यालय में चाकचौबंद व्यवस्थाएं की गई हैं। वित्तीय वर्ष समाप्ति के पहले विभाग एड़ी-चोटी का जोर लगाकर टारगेट पूरा करने के साथ-साथ खुद अपने रिकार्ड को तोडऩे के लिए तैयारी कर रहा है।

    Share:

    पूर्व मंत्रियों को अल्टीमेटम, बंगले खाली नहीं किए तो तोड़ देंगे ताले

    Sat Mar 2 , 2024
    जनता ने नकारा, मगर मंत्रियों ने नहीं स्वीकारा… भोपाल। मोहन सरकार (Mohan Govt.) मंत्रियों को बंगला दिलाने को लेकर सख्त हो गई है। राज्य सरकार ने राजधानी में बंगला खाली नहीं करने वाले पूर्व मंत्रियों और पूर्व विधायक समेत 28 भाजपा नेताओं को बेदखली का नोटिस जारी किया गया है। इनमें 24 पूर्व मंत्री और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved