img-fluid

रजिस्ट्री, वाहन और शराब पर गौमाता Tax वसूलने की तैयारी

November 19, 2021

  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिए संकेत

भोपाल। प्रदेश में गौशालाओं के बेहतर प्रबंधन और गायों के भरण-पोषण के लिए सरकार गाय टैक्स (Government Cow Tax) वसूलने की तैयारी में है। इस टैक्स से प्रदेश में संचालित गौशालाओं में घास-भूखे का प्रबंध किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने इसके संकेत दे दिए हैं। मुख्यमंत्री ने गो-पालन एवं पशुधन संवर्धन बोर्ड (Cow Husbandry and Livestock Promotion Board) की समीक्षा बैठक में अफसरों को निर्देश दिए कि गो-ग्रास के लिए टैक्स लगाने की योजना बनाएं। प्रदेश में गौशालाओं की बजट के अभाव में दयनीय स्थिति है। हर साल गौशालाओं में भूख-प्यास से गायों की मौत के मामले सामने आते हैं। कमलनाथ सरकार (Kamalnath Government) के समय में प्रदेश में 1 हजार से ज्यादा गौशालाओं का निर्माण करा दिया था। वर्तमान में इन गौशालाओं के संचालन के लिए सरकार के पास उतना बजट नहीं है, जितना होना चाहिए। इसलिए सरकार गौशालाओंं के लिए अगल से गाय के नाम पर सेंस लगाकर टैक्स वसूलने की तैयारी में है।



टैक्स लगाने का मसौदा कमलनाथ सरकार में भी अफसरों ने तैयार किया था। शिवराज सरकार भी ऐसे ही विकल्पों के जरिए गायों के भरण-पोषण की तैयारी कर रही है। कमलनाथ सरकार महंगी कारों, स्टाम्प डयूटी और टोल प्लाजा की फीस बढ़ाकर गोशालाओं का निर्माण करना चाहती थी, लेकिन शिवराज सरकार गायों के चारे-भूसे की स्थाई व्यवस्था करने के लिए रजिस्ट्री, वाहन और शराब पर सेस लगाने के विकल्पों पर विचार कर रही है।

कांग्रेस सरकार में बन चुका था ड्राफ्ट
कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के समय गौशालाओं के लिए धन जुटाने का ड्राफ्ट तैयार हो चुका था। इसके लिए बाकायदा गो शालाएं खोलने के लिए धन जुटाने वन, राजस्व, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास और पशुपालन विभाग के प्रमुख सचिवों की कमेटी का गठन किया था, जबकि शिवराज सरकार में मुख्यमंत्री की सैद्धांतिक सहमति के बाद गायों को पालने के लिए सेस लगाने पर गो-कैबिनेट की बैठक में विचार होगा। हालांकि अधिकारियों ने वाहनों की बिक्री, रजिस्ट्री और शराब पर सेस लगाने के विकल्प तैयार किए हैं।

132 करोड़ से घटकर 11 रह गया बजट
प्रदेश में राज्य में करीब 1300 गोशालाएं हैं, जिनमें 1.80 लाख गायों को रखा गया है। बताया जाता है कि पिछली कमलनाथ सरकार ने बजट में प्रति गाय 20 रुपए का आवंटन किया था। पिछले वित्तीय वर्ष में पशुपालन विभाग का बजट 132 करोड़ रुपए रखा था, जबकि 2020-21 में तो यह सीधे 11 करोड़ रुपए हो गया, यानी लगभग 90 फीसदी की कटौती कर दी गई। यानी प्रति गाय सरकारी खुराक 20 रुपए से घटकर 1 रुपए 60 पैसे हो गई।

 

Share:

MP में Tourist Spot की कमान महिलाओं के हाथ

Fri Nov 19 , 2021
सेफ टूरिज्म के लिए 10 हजार महिलाओं को रोजगार मिलेगा भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पर्यटन स्थलों (Tourist Places) पर तिलक और फूल माला पहनने से लेकर ऑटो, टैक्सी और गाइड (Auto, Taxi & Guide) की भूमिका में अब सिर्फ महिलाएं ही नजर आएंगी। मध्यप्रदेश को महिला पर्यटकों (Female Tourists) की सुरक्षा को विशेष ध्यान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved